कोरोना महामारी के बाद उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ( Corbett National Park) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कॉर्बेट पार्क में बिजरानी, झिरना समेत पांच जोन में जंगल सफारी शुरू कर दी गई है। राज्य के वन मंत्री हरक सिंह रावत के मुताबिक ढिकाला जोन भी जल्दी ही खोला जाएगा।

इतिहास में पहली बार मानसून में भी खोला गया Corbett National Park
इतिहास में पहली बार मानसून सीजन में कॉर्बेट पार्क को डे विजिट के लिए खोला गया है। हर साल कॉर्बेट नेशनल पार्क को 15 जून को पर्यटकों के सैर के लिए बंद किया जाता है, जबकि 15 नवंबर को परंपरागत तरीके से खोला जाता है। यह सिलसिला कॉर्बेट में पर्यटन शुरू होते ही हो गया था।

Tourism Industry को पटरी पर लाने के लिए सरकार का फ़ैसला
वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि करोना महामारी के चलते Tourism Industry को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था जिसे देखते हुए इस बार मानसून में भी पार्क को खोलने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ ही अब नाइट स्टे को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें कि कोरोना काल में दो बार कॉर्बेट को लंबे समय तक बंद रखा गया था।

बिजरानी ज़ोन के लिए सबसे ज्यादा बुकिंग
इस फैसले से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक दिखाई दी। पहले दिन 500 से अधिक पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क के दीदार किए। पार्क प्रशासन के अनुसार दिल्ली के पर्यटक सबसे अधिक बुकिंग करा रहे हैं। बताया कि कॉर्बेट की बुकिंग 50 फीसदी हो गई है। बिजरानी घूमने के सबसे अधिक लोग इच्छुक हैं।

Project Tiger के लिए कितना सही फैसला ?
हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर wild life experts ने सवाल उठाए हैं। उनके मुताबिक मानसून में पार्क बंद करने के पीछे तय नियम हैें जो सभी पक्षों को ध्यान में रखकर बनाए गए थे। पर अब साल भर पार्क खुलने से वन्य प्राणियों के लिए ये एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है। कई वन्य प्राणियों के लिए मानसून का मौसम प्रजनन के लिए खास होता है। जैसे हाथी के लिए जून जुलाई का महीना प्रजनन के लिए अनुकूल माना जाता है हालांकि टाइगर की बात करें तो ये समय अलग है।

जिम कॉर्बेट में है टाइगर रिजर्व
कॉर्बेट नैशनल पार्क देश के सबसे पहले वाइल्ड लाइफ रिजर्व पार्क्स में से एक है जिसकी स्थापना 1936 में हुई थी। प्रॉजेक्ट टाइगर की शुरुआत जिम कॉर्बेट से हुई थी और देश के 9 टाइगर रिजर्व्स में से एक टाइगर रिजर्व जिम कॉर्बेट में है। जानवरों की बात करें तो जिम कॉर्बेट में टाइगर के अलावा हाथी, चीतल, सांभर, नीलगाय, घड़ियाल, किंग कोबरा, जंगली सूअर, कांटेदार जंगली चूहा, उड़ने वाली लोमड़ी और भारतीय गिरगिट जैसे कई जानवर और जीव-जंतू पाए जाते हैं। इसके अलावा यहां चिड़ियों की भी 600 से ऊपर प्रजातियां जिम कॉर्बेट में मौजूद हैं।
also read-पर्यटक कर सकेंगे ‘Valley of Flowers’ का दीदार, इन शर्तों के साथ जाने की मिली इजाज़त

Corbett National Park

जिम कॉर्बेट के साथ ही राज्य में स्थित सभी नेशनल पार्कस को साल भर के लिए खोल दिया गया है। हााथियों के लिए मशहूर राजाजी नेशनल पार्क को भी साल भर खुला रखने का फैसला लिा गया है।
Richa R sINGH
….