Cloud ‍Burst in Himachal-कांगड़ा में बाढ़ से तबाही, 9 साल की बच्ची बही,पर्यटकों से धर्मशाला न आने का आग्रह

flood in himachal

Cloud ‍Burst in Himachal Pradesh-हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश के बाद कई जगह बाढ़ और बादल फटने जैसी कुदरती आपदा भी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तबाही कांगड़ा ज़िले में दिखी है। शिमला ज़िला के ऊपरी इलाके कुपवी में भी बादल फटने की घटना में दो मंज़िला घर तरह तबाह हुए हैं। वहीं कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. नगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बही, रेस्क्यू जारीनगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बह गई है. अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

cloud burst in dharamshala
cloud burst in dharamshala

धर्मशाला के भागसूनाग में ( Cloud Burst in Dharamshala) पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सबसे अधिक 184 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पालमपुर 155 मिलीलीटर बारिश हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री के द्वार दिए गए आश्वासन पर सीएम जयराम ठाकुर ने उनका आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: तौकते से तबाही के बाद एक और तूफान का ख़तरा, 26 को ओडिशा-प. बंगाल के तट से टकराएगा Cyclone Yaas

पर्यटकों से 13 जुलाई तक टूर स्थगित करने को कहा

कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल (DC Dr Nipun Jindal) ने कहा कि 13 जुलाई तक धर्मशाला में आने वाले सभी पर्यटक फिलहाल अपना टूअर स्थगित करें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हिदायतें भी दी गई हैं ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में पहले से ही पहुंचे पर्यटकों को भी जहां हैं वहीं पर रूकने की सलाह दी गई है. दरअसल भारी बारिश के चलते सड़कों इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें:पूर्वोत्तर और बिहार में बाढ़ का कहर, 70 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

कांगड़ा के शाहपुर में भारी नुकसान

कांगड़ा जिले साहपुर में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं.