CGPSC Jobs For Medical Specialist- छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां

UPSC ONLINE
UPSC ONLINE

CGPSC Jobs For Medical Specialist- छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने मेडिकल स्पेशलिस्ट (Medical Specialist) के 641 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कमीशन के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 नवंबर 2021
  • आवेदन की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
  • आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 11 से 15 दिसंबर 2021
  • भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं

यह भी पढ़ें:UPSC Mains Exam Centers: सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिए बदले जाएंगे परीक्षा केन्द्र, नोटिस जारी

CGPSC Jobs For Medical Specialist-शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

CGPSC Jobs For Medical Specialist-ऐसे करें आवेदन

मेडिकल स्पेशलिस्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें जरूरी दस्तावेज समेत एप्लीकेशन फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.