Campaigning picks up pace in Himachal-‘विजय संकल्प अभियान’ का आगाज 30 से, 32 स्टार प्रचारक सभी हलकों में करेंगे जनसभाएं

Campaigning picks up pace in Himachal
Campaigning picks up pace in Himachal

Campaigning picks up pace in Himachal-हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में रिवाज बदलने के लिए प्रदेश भाजपा 30 अक्तूबर को ‘विजय संकल्प अभियान’ के साथ चुनावी शंखनाद करेगी। शिमला में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा के सभी स्टार प्रचारक 30 अक्तूबर को प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में ’विजय संकल्प अभियान’ के द्वारा चुनावी शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि 32 स्टार प्रचारक प्रदेश के विभिन्न ज़िला एवं विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और हम जनता के समक्ष चुनावी रिपोर्ट कार्ड लेकर उपस्थित हो रहे हैं। कश्यप ने कहा कि भाजपा की ड़बल इंजन सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिसमें एम्स जैसा संस्थान हिमाचल को मिलना, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, अटल टनल और रेणुका बांध आदि प्रमुख हैं। वंदे भारत एक्सप्रेेस का हिमाचल में चलना अभूतपूर्व उपलब्धि है। यह प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के लिए विशेष लगाव का प्रतीक हैं।

डबल इंजन की सरकार में ही मुफ्त इलाज संभव

सुरेश कश्यप ने कहा कि ड़बल इंजन की हमारी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से 5 लाख तक का इलाज़ मुफ्त करवाया तो प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिमकेयर के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज़ प्रदेश की जनता को समर्पित किया। इसी तरह केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को गैस के सिलेंडर मुफ्त उपल्बध करवाए और प्रदेश सरकार ने इसी तर्ज पर गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस सिंलेडर उपलब्ध करवाए। यह ड़बल इंजन सरकार के कार्यों का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

Campaigning picks up pace-चार राज्यों से शुरू हुई रिवाज बदलने की परंपरा

सुरेश कश्यप ने कहा कि रिवाज बदलने की प्रथा 4 राज्यों से शुरू हो चुकी है और अब हिमाचल में भी रिवाज बदलने वाला है। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यों के बलबूते भ्रष्टाचार मुक्त शासन और ईमानदार नेतृत्व के बल पर वापिस सत्ता में आ रही हैं।