Bumper Vacancies for Female Health Workers- UPSSSC ने 9212 पदों पर मांगे आवेदन

UPPSSSC
UPPSSSC

Bumper Vacancies for Health Workers: यूपीएसएसएसी (UPPSSSC) ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। नौ हजार से ज्यादा पदों के लिए एप्लाई करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें। यहां हम आफको स्टेप-बाय स्टेप सारी जानकारी दे रहे हैं।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने महिला हेल्थ वर्कर के 9212 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसलिए अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो बिना समय गवाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के इन पदों पर आवेदन 15 दिसंबर 2021 से आरंभ हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 05 जनवरी 2022 है.

Bumper Vacancies for Health Workers

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Recruitment Drive) के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (female health workers) के कुल 9212 पद भरे जाएंगे. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – upsssc.gov.in

ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के महिला हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन केवल आनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आयोग की वेबसाइट पर दिए विस्तृत नोटिस को देखें और वहीं से आवेदन भी करें. आवेदन से पहले आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा. आवेदन की पूरी प्रक्रिया नोटिस में डिटेल में बतायी गई है. वहां से जानकारी लेकर अप्लाई करें.

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Services Main Admit Cards Released- 7 जनवरी से होगी परीक्षा, ऐसे करें कार्ड डाउनलोड

Bumper Vacancies for Health Workers-बिना फीस जमा किए नहीं पूरा होगा आवेदन

कमीशन ने इस बारे में साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कैंडिडेट का आवेदन फीस के साथ पूर्ण रूप से जमा नहीं होता है तो उसे अस्वीकार कर दिया जाएगा. इसी प्रकार आवेदन में किसी प्रकार की गलती भी स्वीकार नहीं की जाएगी. कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा और इस बारे में आयोग का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा. इन पदों पर यूपी के बाहर के कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.