Bumper Recruitments In UPPSC – आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता और तारीख समेत ये है डिटेल

UPPSC Exam Calendar 2023
UPPSC Exam Calendar 2023

Bumper Recruitments In UPPSC- उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर, फार्म मैनेजर, लेक्चरर, रीडर आदि के 900 से ऊपर पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट से संबंधित ऑफीशियल नोटिस यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – uppsc.up.nic.in

Bumper Recruitments In UPPSC– इन 927 पदों पर वेकैंसीज़

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 927 पदों को भरा जाएगा. ये पद फार्म मैनेजर (Farm Manager) , असिस्टेंट डायरेक्टर (assistant director), फॉडर डेवलेपमेंट ऑफिसर (Forder Development Officer), एग्रीकल्चर ऑफिसर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर (Agriculture Officer, Microbiologist, Medical Officer, Lecturer and Reader) के हैं. इन पदों के विषय में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर

यूपीपीएससी के इन 927 पदों पर आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तारीख है 20 दिसंबर 2021. हालांकि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर 2021 है.

यह भी पढ़ें: Vacancies for 353 posts of Veterinary Officers- पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन ने मांगे आवेदन

ऐसे करें अप्लाई –

यूपीपीएससी के इन पदों के लिए इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं.

Bumper Recruitments In UPPSC

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppsc.up.nic.in पर.
  • यहां कैंडिडेट्स होम पेज पर candidate registration tab तलाशें और उस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नई विंडो आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • यहां कैंडिडेट्स को recruitment नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. कैंडिडेट जिस पोस्ट के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं उसके लिए रजिस्टर कराएं.
  • पहले रजिस्ट्रशन कराएं फिर आवेदन फॉर्म भरें.
  • अब बताए गए निर्देशानुसार फॉर्म भर दें. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाते हुए एप्लीकेशन फीस भी भरें.
  • भरने के बाद फॉर्म का प्रिंट निकालकर जरूर रख लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
  • फीस नेट बैंकिंग के माध्यम से भरें.