HAS अफसर पत्नी को मारता है BJP MLA VISHAL NEHRIYA!, ओशिन शर्मा ने लगाये पीटने, टॉर्चर करने और ब्लैकमेलिंग के आरोप

oshin vishal nehriya

BJP MLA VISHAL NEHRIYA- हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी के विधायक विशाल नेहरिया मुश्किल में घिरते दिख रहे हैं. उनकी पत्नी और वर्ष 2020 बैच की हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HAS) अधिकारी ओशिन शर्मा ने शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाया है. ओशीन ने इस साढ़े सात मिनट के वीडियो में विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में ओशीन ने नेहरिया की मां पर भी आरोप लगाया है. हालांकि, पूरा मामला सामने आने के बाद विशाल नेहरिया ने प्रतिक्रिया नहीं दी है

विशाल नेहरिया ने पत्नी पर उठाया हाथ

Nehriya

ओशिन शर्मा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी पति पर शारीरिक और मानसिक यातना देने का आरोप लगाती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ओशिन शर्मा आरोप लगाती दिख रही हैं कि धर्मशाला से विधायक उनके पति ने गुरुवार को उन्हें तीन बार थप्पड़ मारा. उन्हें यह आरोप लगाते हुए भी सुना जा सकता है कि नेहरिया ने पहले भी कई बार शारीरिक और मानसिक यातना दी है.

यह भी पढ़ें: करण मेहरा ने पत्नी को पीटने पर दी सफाई, पत्नी निशा बोली-मुझे बायपोलर है लेकिन साइको नहीं हूं

इसी साल 26 अप्रैल को हुई है BJP MLA VISHAL NEHRIYA और ओशिन की शादी

vishal nehriya mla

गौरतलब है कि नेहरिया और ओशिन शर्मा की इसी साल 26 अप्रैल को शादी हुई थी. ओशिन शर्मा गुरुवार की कथित घटना के बाद मायके लौट गई हैं. वहीं इस मामले को विधायक ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

यह भी पढ़ें: हिमाचल-पंजाब उपचुनाव के लिए BJP की लिस्ट, देखें किसे मिला टिकट

BJP MLA VISHAL NEHRIYA ने पत्नी के साथ चंडीगढ़ में भी की मारपीट

oshin marriage

उनका कहना है कि चंडीगढ़ में जब वह एक होटल में रुके थे तो, तब भी विधायक ने उन से मारपीट की. अब हाल ही में उन्होंने उनसे मारपीट की और रात को घर से निकाल दिया और फोन छीन लिया. बाद में जब वह सड़क किनारे खड़ी थी तो नहेरिया वहां पहुंचे और उन्हें वापस घर जाने की बात कही. साथ ही कहा कि अगर वह घर नहीं जाएंगी तो वह खुद को नुकसान पहुंचाएगे. उन्होंने कहा कि बचने के लिए उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया. वह जादू-टोने का भी सहारा लेते हैं. साथ ही विधायक चाहते थे कि वह गर्भवती हों, लेकिन इस तरह के हालात में वह ऐसा नहीं चाहती हैं.

ओशिन शर्मा एचएएस अफसर हैं

vishal nehriya and oshin marriage

विधायक विशाल नेहरिया और उनकी पत्नी ओशीन शर्मा की शादी दो माह पहले 26 अप्रैल को हुई थी. शादी से पहले ओशीन शर्मा नगरोटा सुरिया ब्लॉक में बीडीओ के पद पर रह चुकी है. वर्तमान में ओशिन शर्मा धर्मशाला में बतौर एचएएस पद पर सेवाएं दे रही हैं. विशाल नहेरियां 2019 के उपचुनाव में पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं. वह छात्र राजनीति के बाद सियासत के अगले दौर में पहुंचे हैं. हालांकि, अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं.