बीजेपी ने अब तक 33 महिलाओं को टिकट दिये हैं। भाजपा में महिला नेताओं का प्रतिनिधित्व हमेशा से काफी कम रहा है। अगर बात इस बार के लोक सभा चुनाव की करें तो यहां भी यह आंकड़ा काफी कम दिखता है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 375 प्रत्याशियों की घोषणा की है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। प्रत्याशियों की सूची पर अगर नज़र डालें तो हम पायेंगे कि अब तक जिन महिलाओं को टिकट दिया उनकी संख्या मात्र 33 है। अभी कुछ और सूचियां जारी होनी हैं, जिनमें कुछ और महिला उम्मीदवारों का नाम हो सकता है, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह आंकड़ा इस बार 50 के पार पहुंच पाएगा।
ये हैं रिपोर्टस
कुछ रिपोर्टस पर यकीन करें तो बीजेपी इस बार कुल 436 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि पिछली बार बीजेपी ने 429 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से मात्र 38 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट मिला था. इस आधार पर भी अगर हम विश्लेषण करें तो पायेंगे कि भाजपा ने इस बार भी महिलाओं के प्रति उदारता नहीं दिखायी है और कमोबेश इस चुनाव में भी यह आंकड़ा पिछले बार से ऊपर जायेगा इसकी संभावना कम ही है. पिछली बार भाजपा ने लगभग नौ प्रतिशत महिलाओं को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस ने 12. महिलाओं को टिकट देने के मामले में तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे थी.
जानिए इस बार भाजपा ने किन महिलाओं को अब तक दिया टिकट
मथुरा से हेमामालिनी
अमेठी से स्मृति ईरानी
रावेर से रक्षा निखिल खड्से
मुंबई नार्थ सेंट्रल से पूनम महाजन
गुवाहाटी से क्वीन ओझा
सरगुजा (एसटी रिजर्व) से रेणुका सिंह
उडुपी चिकमंगलूर से कुमारी शोभा
अतिंगल से शोभा सुरेंद्र
रायगढ़ से गोमती साई
भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी
असका से अनिता प्रियदर्शिनी,
महबूबनगर से डीके अरुणा,
नगर कुरनूल (एससी) से बंगरूश्रुति,
त्रिपुरा वेस्ट से प्रतिमा भौमिक,
टिहरी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत,
रायगंज से देवोश्री चौधरी,
मालदा दक्षिण से श्रीरूपा मित्रा चौधरी,
हुगली से लॉकेट चटर्जी,
घाटल से भारती घोष,
जलगांव से स्मिता उदय,
बारामती से कंचन राहुल,
शिवहर से रमा देवी,
जंगीपुर से माफूजा खातून,
रामपुर से जया प्रदा,
धौरहरा से रेखा वर्मा,
सुल्तानपुर से मेनका गांधी,
कौशांबी से साध्वी निरंजना,
इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी,
भिंड से संध्या राय,
सीधी से रीती पाठक,
शहडोल से हिमाद्री सिंह,
बिहार में एक महिला प्रत्याशी को टिकट
बिहार-झारखंड ऐसे राज्य हैं, जहां महिलाओं की राजनीति में उपस्थिति ना के बराबर ही है। उन्हें कीपोस्ट देने की कवायद बहुत कम ही की जाती है। भाजपा ने अबतक बिहार के शिवहर से एक महिला प्रत्याशी रमा देवी को टिकट दिया है, जबकि झारखंड में अभी तक किसी महिला को टिकट नहीं दिया गया है, हालांकि ऐसी चर्चा है कि अन्नपूर्णा देवी को कोडरमा से टिकट दिया जायेगा।
मुस्लिम महिला उम्मीदवार -मात्र एक
भाजपा बंगाल के जंगीपुर से माफूजा खातून को टिकट दिया है। वे भाजपा का टिकट पाने वाली इस लोकसभा चुनाव में पहली मुस्लिम महिला हैं।