Bikram Majithia booked in drugs case- किसी भी समय हो सकती है पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा मामला

majithia
majithia

Bikram Majithia booked in drugs case-ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन ने पूर्व अकाली मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ ड्रग्स मामले में जांच पूरी करके नया केस दर्ज कर लिया है। मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 25, 27ए व 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजीठिया को किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं, डीजीपी पंजाब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने मामले में विशेष जांच टीम (SIT) बना दी है। एसआईटी में एआईजी बलराज सिंह, डीएसपी राजेश कुमार व डीएसपी कुलवंत सिंह को शामिल किया गया है। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है।

Bikram Majithia booked in drugs case

majithia bikram

पुलिस ने ब्यूरो आफ इन्वेस्टीगेशन के प्रमुख एसके अस्थाना की जांच रिपोर्ट लीक होने के मामले में मोहाली फेज-4 स्थित पंजाब स्टेट साइबर सेल में एफआइआर नंबर -52 दर्ज की गई है। इस पत्र में अस्थाना ने पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाने को लेकर कई सवाल उठाते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए थे। ड्रग्स मामले में नए सिरे से जांच शुरू करने को लेकर पिछले केसों के आधार पर अस्थाना ने डीजीपी को जो पत्र लिखा है उसमें आठ सवाल उठाए गए है।

मजीठिया पर यह आरोप

  • बताया जा रहा है कि मजीठिया के खिलाफ स्टेट क्राइम सेल फेज- 4 में 49 पेजों की एफआइआर नंबर -2 दर्ज की गई है। जिसका विवरण देने से पुलिस अधिकारियों ने तो इन्कार कर दिया है, लेकिन मजीठिया के खिलाफ आरोप हैं कि
  • उन्होंने अपनी प्रापर्टी और गाड़ियों के जरिए ड्रग तस्करी में मदद की। उन्होंने नशे को बांटने और बेचने के काम को फाइनेंस किया। ड्रग तस्करी की पूरी साजिश रची।
  • आरोप है कि मजीठिया के अमृतसर स्थित घर में विदेश से आने वाले एनआरआई रहते थे। जहां उन्हें इनोवा और गनमैन तक दिए जाते थे। चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 39 के सरकारी घर में भी नशा तस्कर ठहरते रहे।
  • यह केस नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के बयान पर दर्ज हुआ है।
  • मजीठिया के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। यह रिपोर्ट 2018 में एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू की अगुवाई में तैयार हुई थी। उसी में मजीठिया का नाम होने का दावा है।
  • जिसके बारे में पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू भी दावा करते रहे हैं।

Bikram Majithia booked in drugs case

गौर हो कि मजीठिया पर जांच के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री चन्नी पर दबाव बनाए हुए थे। वहीं, अब एआईजी के नेतृत्व में बनाई गई एसआईटी केस की गंभीरता से जांच करेगी। बताया जा रहा है कि एजी की रिपोर्ट पर 7 साल पुराने केस की जांच को दोबारा खोला गया है। सूत्रों से पता चला है कि मामले में मजीठिया के करीबियों से भी पूछताछ होगी। अब इस मामले में एसआईटी इंडिया से कनाडा व अमेरिका भेजी गई सुडो एफड्रीन ड्रग की दोबारा से जांच करेगी। पैसों के लेनदेन व बैंक अकाउंट भी जांचे जाएंगे।

एसटीएफ की रिपोर्ट पर कार्रवाई

मजीठिया के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई है। यह रिपोर्ट 2018 में एडीजीपी हरप्रीत सिद्धू की अगुवाई में तैयार हुई थी। उसी में मजीठिया का नाम होने का दावा है।