बिकनी मॉडल मिशेल पर सुअर का हमला

piggi bites model

अजब-गजब हादसे

फोटोशूट करा रही थीं फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस

सुअर ने मिशेल लेविस को काट लिया

दुनिया में अजब-गजब हादसे हो जाते हैं। कुछ ऐसे वाकये होते हैं जो गुदगुदा जाते हैं तो कुछ हैरत में डाल देते हैं। बहमास (Bahamas) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। फिटनेस मॉडल मिशेल लेविस पिग आईलैंड में फोटोशूट कराने पहुंची थीं। फोटोशूट कराते समय ऐसा हादसा हुआ जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। एक सूअर आया और उसने मिशेल लेविस को काट लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जो मिशेल ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

🐷🤨🤷🏼‍♀️😂

A post shared by Michelle Lewin (@michelle_lewin) on

वेनेजुएला की 32 वर्षीय फिटनेस मॉडल बिकनी पहनकर खूबसूरत आईलैंड में पोज दे रही थीं. वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनकी तस्वीरों को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अब उनका एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. मिशेल पोज दे रही थीं, उसी वक्त कुछ सूअर आ गए और मॉडल के पीछे पड़ गए. क्लिप में सुना जा सकता है कि वो स्पैनिश में कह रही हैं- ‘मुझे काट लिया है.’

एक यूजर ने लिखा- ‘अरे नहीं, मैं रॉयल कैरेबियन क्रूज से यहीं जा रहा हूं और ऐसा ही पोज देने वाला था. लेकिन अब नहीं करूंगा.’ वहीं एक यूजर ने लिखा- ‘हे भगवान, ये कितना फनी है.’ यूएसए टुडे (USA Today) से बात करते हुए मिशेल के पति ने कहा- काटने के बाद वो नॉर्मल थीं. उसे मेडिकल की जरूरत नहीं पड़ी. उसे हल्के से काटा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here