Big terrorist conspiracy foiled before R’Day-ग्रेनेड लांचर, 3.79 किलो आरडीएक्स जब्त, एक गिरफ्तार

Big terrorist conspiracy foiled before R'Day

punjab police
file

Big terrorist conspiracy foiled before R’Day-गणतंत्र दिवस और चुनावों के चलते बड़ी आंतकी गतिविधि को अंजाम देने की साजिश को नाकाम करते हुए गुरदासपुर पुलिस की ओर से 40 एमएम अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) के साथ मेल खाते दो 40 एमएम ग्रेनेड, 3.79 किलोग्राम आरडीएक्स, नौ विद्युत डेटोनेटर और आईईडी के लिए टाइमर उपकरणों के दो सेट बरामद किए हैं। जिसकी पुष्टि बार्डर रेंज के आईजी मोहनीश चावला ने की। उन्होनें बताया कि यूबीजीएल 150 मीटर की प्रभावी रेंज के साथ कम दूरी का ग्रेनेड लॉन्चिंग एरिया हथियार है और यह वीवीआईपी सुरक्षा के लिए भी हानिकारक हो सकता है। यह बरामदगी गुरदासपुर के गाजीकोट गांव निवासी मलकीत सिंह के खुलासे पर हुई है, जिसे गुरदासपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया था।

Big terrorist conspiracy foiled before R’Day

इस संबंध में पुलिस ने मलकीत के अलावा साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। जिनकी पहचान सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख घुम्मन, थरनजोत सिंह उर्फ थन्ना और सुखमीतपाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल के रूप में हुई है, जो सभी गुरदासपुर के निवासी है। इसके अलावा पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे और भगोड़े गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला के खिलाफ भी दर्ज किया गया है।

भगोड़े गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथ मिलकर साजिश रची थी

चावला ने बताया कि इस मामले में अब तक की जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी मलकीत सिंह सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख घुम्मन के सीधे संपर्क में था। सुख घुम्मन वहीं है जिसने आंतकी लखबीर रोडे और भगोड़े गैंगस्टर अर्श डल्ला के साथ मिलकर साजिश रची थी। अर्श डल्ला मोगा का मूल निवासी है और अब कनाडा में हैं। विस्फोटकों की खेप पाकिस्तान की ओर से लखबीर रोडे ने भेजी थी।

https://www.indiamoods.com/punjab-assembly-elections-amarendra-and-dhindsa-with-bjp-joint-committee-will-be-formed-for-seat-sharing/

यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज

वहीं, गुरदासपुर के एसएसपी डॉ नानक सिंह ने कहा कि मलकीत सिंह की भूमिका का पता हाल ही में शहीद भगत सिंह नगर पुलिस द्वारा आईएसवाईएफ आतंकी मॉड्यूल पकड़ने के बाद हुआ। इस संबंधी दीनानगर में यूए(पी) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस आंतकी मोड्यूल के बाकी सदस्यों की शिनाख्त करने, उनकी ओर से प्राप्त किए गए आंतकी हार्डवेयर को बरामद करने और आईएसआई पाकिस्तान और लखबीर सिंह रोडे की ओर से रची गई साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।