Best Dress For Karvachawth- साड़ी पारंपरिक पहनावा है और हर त्योहार के लिये खास है। बाज़ार में या ऑनलाइन मार्केट में साड़ियों की भरमार है। हर तरह की ट्रेडिशनल और डिज़ाइनर साड़ी यहां आपको आसानी से मिल जाती है। बस आपको सेलेक्शन करना है। साड़ियों में लेटेस्ट लाइक्रा साड़ी है जो काफी डिजाइनर होती है साथ ही ये कैरी करने में भी काफी ईजी है। इनमें आपको सभी तरह के कलर्स मिल जाएंगे। और हां यदि आपको साड़ी में कुछ डिफरेंट पहनना है तो आप शिमरी लुक वाली साड़ी भी पहन सकती हैं। इनमें आपको ब्राइट कलर्स भी मिल जाएंगे।
floor length dress

ट्रेडिशनल टाइप के गाउन पहनें। इनमें ब्रोकेड और सिल्क लुक (brocade and silk look) के गाउन बेहद आकर्षक लगते हैं। आप जॉर्जट या नेट वाले गाउन भी पहन सकती हैं। हैवी गाउन के लिए इसमें एम्ब्रायडरी करवा लें या फिर आजकल जैकेट भी काफी इन है इसमें गाउन लाइट पहनकर ऊपर से हैवी एम्ब्रायडरी जैकेट पहनें।
Best Dress For Karvachawth-मेकअप भी हो हटकर
पहनावे के साथ सिंपल और एलीगेंट मेकअप का खास महत्व है। तभी आप सबसे अलग और हटकर दिखेंगी, जब आपका पहनावा और मेकअप एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट करेगा।
Moisturizer and Sunscreen

मेकअप से पहले अगर बेस सही नहीं होगा तो मेकअप उतना अधिक अट्रैक्टिव नजर नहीं आएगा। सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें फिर उसे टोनिंग करें। इसके बाद मॉइश्चराइजर करें। साथ ही अच्छे सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। फिर आपको फाउन्डेशन लगाने की जरूरत होती है। बहुत अधिक फाउंडेशन आपके चेहरे को भद्दा बना सकता है।
यह भी पढ़ें: करवाचौथ सरगी है ख़ास…
Best Dress For Karvachawth-कंसीलर
मेकअप में कंसीलर की एक अहम भूमिका होती है। डार्क सर्कल्स, पिंपल्स ज्यादा होने की वजह से कुछ महिलाओं का चेहरा बुझा सा नजर आता है। ऐसी महिलाओं को कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप अपनी स्किन से एक टोन लाइट कंसीलर का इस्तेमाल करें।
कॉम्पैक्ट एवं ब्लशर
कोई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने में जरूरी बात होती है कि उसका सही तरह से इस्तेमाल करना। मेकअप में फाउंडेशन के बाद बारी आती है कॉम्पैक्ट की। कॉम्पैक्ट को जरूरत के मुताबिक ही लगाएं ताकि यह ओवर न लगे। चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद ब्लश को फेस के एक साइड के चीकबोन्स दूसरी तरफ तक एवं नाक के टिप पर, माथे पर और गर्दन के हिस्से पर इसे लगाएं। आईशेडो और आईलाइनर परफेक्ट तरीके से लगाएं। तभी आपका मेकअप परफेक्ट लुक देगा। लास्ट में लगाई जाती है लिपस्टिक। इसके लिये पसंदीदा शेड चुनें।