Benefits of eating fruits in winter- सर्दियों में मार्किट में मिलने बाली सब्ज़ियों , फलों और सलाद , जूस और सूप से भी हम अनेक सौन्दर्य समस्यायों का आसान , सस्ता और टिकाऊ समाधान ढूंढ सकते हैं। सौंदर्य विशेषज्ञ शहनाज़ हुसैन कहती हैं कि अगर आप आन्तरिक तौर पर स्वास्थ्य , प्रसन्नचित हैं तो आप बाहरी तौर पर प्रकृतिक रूप में सुन्दर और आकर्षक दिखेंगी । अगर आपका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य है तो इसकी झलक आपके चेहरे और बालों पर देखने को मिलेगी। छरहरी काया, घुंघराले बाल, दमकती त्वचा यह सब अंदरूनी खान पान, व्यायाम , मैडिटेशन और सही जीवन शैली की वजह से ही हो पाता है । अगर आपके शरीर में सही पोषण नहीं है तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होंगी, तनाव होगा और रूखे बालों और कील मुहांसो आदि की परेशानी होगी।
सर्दियों में खानपान से जुड़े फायदे
अगर सर्दियों की बात करें तो स्किन से जुड़े कई फायदे आपको मिलेंगे। सर्दियों में हमें वो सारे फल और सब्जियां मिलेंगी जो हमें ठंडे मौसम से बचाने का काम कर सकती हैं। विटामिन.सी हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है और हमें सर्दियों में होने बाली बिमारियों जैसे खाँसी , सर्दी , जुकाम आदि से भी बचाता है।
Benefits of eating fruits in winter-मौसमी, संतरा खाएं

सर्दियों में हम भरपूर मात्रा में मौसमी खा सकते हैं जिसमें विटामिन.सी भरा हुआ है। इसी के साथ हरी पत्तेदार सब्जियां भी मौजूद होती हैं जो आपको कई तरह के विटामिन दे सकती हैं। सर्दियों के सीजन की सब्जियां जैसे पालक, मेथी, सरसों का साग आदि अपने आहार में जरूर शामिल करें। आपको ऐसा खाना चुनना है जो आपको सभी तरह के विटामिन और मिनरल दे सके। विटामिन.ए भी इन्हीं सब्जियों से मिलता है और ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। इसी के साथ आपको ध्यान रखना है कि आप इस सीजन में नारंगी रंग की सब्जियों और फलों को अपनी डाइट में शामिल करें जैसे पपीता, गाजर, कद्दू आदि।
यह भी पढ़ें: सर्दी की खास सौगात हैं ये Laddu, इसे सर्दी में आप भी बनाएं, खाएं और खिलाएं
आंवला खाएं
सर्दियों में आंवला भी बहुत आसानी से उपलब्ध होता है और ये विटामिन.सी का बहुत ही अच्छा स्रोत होता है। एक कच्चे पपीते का जूस आपको बहुत सारे विटामिन और मिनरल दे सकता है। इसी के साथ आप आंवले का जूस भी ले सकते हैं। सर्दियों में आपको आंवला , पपीता और हरी सब्जियों के साथ च्यवनप्राश भी खाना चाहिए। ये 45 हर्बल एक्सट्रैक्ट्स के साथ आता है और इसलिए ये सर्दियों के मौसम में आपको इम्यूनिटी देने के काम आ सकता है।
Benefits of eating fruits in winter-हरी सब्ज़ी खाएं, जूस पीएं
सर्दियों में आपको फलों और सब्जियों के जूस पर भी ध्यान देना चाहिए और अपने खाने में सभी तरह के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर हरी सब्जियां , लाल फल और सब्जियां नारंगी फल और सब्जियां आदि। जूस ना सिर्फ आपको जरूरी पौषण देगा बल्कि इससे शरीर को नमी भी प्रदान करेगा। सर्दियों में गर्म ड्रिंक्स.
सर्दियों में गर्म ड्रिंक्स भी आपकी काफी मदद कर सकते हैं। सूप और हर्बल टी इन दिनों में सबसे ज्यादा असरदार साबित हो सकती हैं। आप आलू, गाजर, शलजम, मटर, टमाटर आदि से मिक्स वेजिटेबल सूप बना सकती हैं। हॉट सूप सर्दियों में आपको पीने में भी अच्छा लगेगा और साथ ही साथ ये आपको कई सारे पौष्टिक तत्व भी प्रदान करेगा । आप थोड़ा सा दूध भी अपने सूप में मिला सकती हैं।
शहनाज हुसैन