Battle of folk songs in Uttar Pradesh-यूपी की सियासत इन दिनों बड़ी दिलचस्प होती जा रही है. चुनाव में गीतों के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है. एक तरफ बीजेपी अपने वोटर्स को लुभाने के लिए गीतों का सहारा ले रही है तो दूसरी तरफ एसपी और कांग्रेस भी. इन दिनों भोजपुरी गायिका नेहा का गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल नेहा के गाने से पहले बीजेपी नेता रवि किशन ने एक दिलचस्प गाना भोजपुरी में पेश किया था. यूपी में सपा इसी के जवाब में कलाकार नेहा ठाकुर ने सवाल पूछते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
और अब सोशल मीडिया पर रैप सॉन्ग पर ‘यूपी में सब बा’ बनाम यूपी में काबा की जंग चल रही है. रैप सॉन्ग के जरिए नेहा ने योगी सरकार से सवाल पूछा है कि यूपी सरकार ने आखिर प्रदेश में किया क्या है? आपको बता दें कि इससे पहले बिहार में भी भोजपुरी गायिका नेहा का गाना बिहार में काबा खूब प्रचलित हुआ था. 2020 के चुनाव में इसकी खूब धूम थी. नेहा राठौर (UPMEKABA) ने अपने गाने में यूपी में बेरोजगारी, हाथरस की घटना और करोना काल में गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया है. साथ ही लखीमपुर हिंसा में किसानों की हत्या का मुद्दा उठाते हुए भी केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. नेहा ने इस गाने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. सवाल उसी से पूछा जाएगा जो कुर्सी पर बैठा है आलोचना उसी की होगी जो सत्ता में है. आप अगर सवाल नहीं पूछेंगे तो हमारे नेताओं और न्यायाधीशों पर आपका कोई नियंत्रण नहीं रह जाएगा. हम सब भेड़ बकरियों की तरह हांक जाएंगे. यह लिखा है नेहा राठौर ने अपने ट्वीट में.
Battle of folk songs in Uttar Pradesh
पहले रवि किशन ने जो रैप सॉन्ग गाया था ‘जे कब्बो ना रहल अब बा…यूपी में सब बा।’ इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, उपलब्धियों के साथ योगी सरकार की कार्रवाई, राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है. अयोध्या राम मंदिर और काशी कॉरिडोर का भी इसमें जिक्र किया गया है। खास बात यह है कि रवि किशन भगवा धारण किए हुए अलग ही अंदाज में हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए भी नजर आते हैं.