‍Bank Building Collapsed In Chopal-ताश के पत्तों की तरह ढह गयी इमारत

bank building collepsed
bank building collepsed

‍Bank Building Collapsed In Chopal- हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में तीन मंजिला इमारत शनिवार दोपहर ताश के पत्तों की तरह ढह गई। राज्य आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि चौपाल बाजार में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे इमारत ढही। उन्होंने कहा कि हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है क्योंकि इमारत ढहने से पहले खाली कर दी गई थी।
इमारत में यूको बैंक की एक शाखा, एक ढाबा, एक बार और कुछ अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान थे। शिमला में यूको बैंक की क्षेत्रीय शाखा के मुख्य प्रबंधक रमेश डडवाल ने कहा कि शनिवार होने के कारण इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बैंक में अवकाश था और घटना के समय बैंक में कार्यरत सात कर्मचारियों में से कोई भी मौजूद नहीं था।

‍Bank Building Collapsed In Chopal

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘वहां तैनात एक कर्मचारी द्वारा मुझे दी गई जानकारी के अनुसार, भूतल पर बार में बैठे कुछ लोगों ने खिड़की के शीशे में अचानक दरारें देखीं।”
डडवाल ने कहा वे तत्काल इमारत से बाहर निकल गए और बार व ढाबे पर बैठे लोगों को सावधान कर दिया।

खराब मौसम में खतरे में जर्जर इमारतें

मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश में 9 और 10 जुलाई को तेज और ज्यादा स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, कांगड़ा, बिलासपुर जिलों और शिमला शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में एक या दो बार बेहद भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के कारण यातायात में बाधा, भूस्खलन के अलावा नालों, नदियों और अन्य जलाशयों में जल प्रवाह बढ़ने से अचानक बाढ़ आ सकती है। मौसम विभाग ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के कुछ हिस्सों सहित ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।