BAFTA Breakthrough India Initiative के लिए 10 प्रतिभाओं के नाम की घोषणा की गई है जिसमें फिल्म ‘A Suitable Boy’ की नायिका तान्या मनिकताला, ‘
Gully Boy’ के सिनेमाटोग्राफर जेय पिनाक ओजा और वेब सीरीज ‘Scam-1992’ के लेखक-संपादक सुमित पुरोहित का नाम भी शामिल है। ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (British Academy of Film and Television Arts) यानी बाफ्टा ने नामों की सूची बृहस्पतिवार को जारी की। पहल की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी।
BAFTA Breakthrough India-जूरी ने 10 भारतीय प्रतिभाओं को चुनने का फैसला किया

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग दिग्गज कंपनी नेटफ्लिक्स (Netflix) समर्थित इस पहल के तहत भारत में फिल्मों, टीवी या गेम उद्योग में प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी, उनको सम्मानित किया जाएगा किया जाएगा। अत्यधिक संख्या में आवेदनों के चलते, जूरी ने 10 भारतीय प्रतिभाओं को चुनने का फैसला किया जो पूर्व में घोषित संख्या से दोगुनी है। जूरी में अभिनेता अनुपम खेर, नेटफ्लिक्स की कार्यकारी मोनिका शेरगिल, फिल्मकार मीरा नायर और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: साहित्य अकादमी पुरस्कारों की घोषणा, हिंदी के लिए अनामिका और कन्नड़ के लिए वीरप्पा मोइली को मिलेगा अवॉर्ड
‘टाइपराइटर’ की अभिनेत्री पालोमी घोष को भी मिलेगा सम्मान
प्रतिभागियों में ‘टाइपराइटर’ (Typewriter) की अभिनेत्री पालोमी घोष, ‘मेहसामपुर’ के लेखक-निर्माता अक्षय सिंह, ‘नासिर’ के लेखक-निर्देशक अरुण कार्तिक, गीतकार कार्तिकेय मूर्ति, ‘द एब टाइड’ की लेखक-निर्देशक रेणु सावंत, ‘एलिफेंट्स इन माय बैकयार्ड’ (Elephants in my backyard) के निर्देशक विक्रम सिंह और गेम डेवलपर एवं कला निर्देशक श्रुति घोष शामिल हैं।
BAFTA Breakthrough India-के दूत एवं जूरी के अध्यक्ष हैं एआर रहमान
प्रतिभागियों को वैश्विक नेटवर्किंग के मौके, बाफ्टा कार्यक्रमों और स्क्रीनिंग में एक साल के लिए Free Admission और full voting rights के साथ बाफ्टा की सदस्यता मिलेगी। इसके अलावा उन्हें British and Indian creative industries की कुछ सर्वश्रेष्ठ हस्तियों से संपर्क करने एवं सीखने का मौका मिलेगा। अपनी विशेषज्ञता साथी कलाकारों के साथ साझा करने, भौगोलिक सीमाओं से परे मौकों तक पहुंच मिलने के साथ ही वैश्विक स्तर पर बाफ्टा ब्रेकथ्रू कलाकार के तौर पर प्रमोट किया जाएगा। बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया के दूत एवं जूरी के अध्यक्ष एआर रहमान ने कहा कि वह इतनी संख्या में आवेदन मिलने से बहुत प्रसन्न हैं।
यह भी पढ़ें: Pulitzer Prize 2020 की घोषणा, 3 भारतीय फोटोग्राफर्स को अवॉर्ड