Avoid Raynaud’s disease in winter- आपके भी हाथ और पैरों में होती है यह समस्या ? जानें कारण और उपचार

raynauds dieseas
raynauds dieseas

Avoid Raynaud’s disease in winter-सर्दी के मौसम में तापमान में होने वाली गिरावट, खुष्क और बर्फीली हवाओं से हाथ-पैर ठंडे होना आम बात है। लेकिन कुछ लोगों के हाथ-पैर की उंगलियां ठंड के मारे सफेद, नीली या लाल रंग की पड़ जाती हैं। उनमें दर्द रहता है और यहां तक कि उंगलियों के पोरों पर नाखूनों के नीचे की स्किन पर घाव हो जाते हैं और उनमें से ब्लड भी आने लगता है। मेडिकल टर्म में ऐसी स्थिति को रेनॉड्स डिज़ीज़ कहा जाता है जो मूलतः ब्लड सर्कुलेशन का विकार है। दरअसल यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। समुचित ध्यान रखने पर इसका उपचार आसानी से किया जा सकता है। आंकड़ों के हिसाब से रेनॉड्स के कुल मरीजों में 80 प्रतिशत महिलाएं होती हैं।
मौटे तौर पर रेनॉड्स को दो स्टेज में बांटा जा सकता है।

Raynaud’s disease

40 साल से कम उम्र के लोगों में रेनॉड्स डिजीज (Raynaud’s disease) की प्राइमरी स्टेज मिलती है। ठंड की वजह से शरीर के टेम्परेचर में गिरावट आने लगती है। ब्लड आर्टरीज ब्लॉक हो जाने से उंगलियों तक शुद्ध ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई में रुकावट आती है। उंगलियों की स्किन का रंग सफेद, धीरे-धीरे नीला पड़ने लगता है। ठंड से बचाने के लिए किए गए उपायों के बाद रिकवरी फेज़ में ये लाल रंग के हो जाती हैं। इनमें हल्की-हल्की सूजन और दर्द की शिकायत भी होती है। रेनॉड्स डिजीज का असर कान के सिरे या ईयरलूप्स और नाक जैसे सॉफ्ट टिशूज पर भी पड़ता है।

यह भी पढ़ें: मां चाहती है शिशु की संपूर्ण सेहत, ये चीजें खाएं ताकी न हो दूध की कमी

उपचार

Raynauds Diesease
Raynauds Diesease

यह सेकेन्डरी स्टेज है जो 40 साल की उम्र से बड़े लोगों को होती है। कई बार प्राइमरी स्टेज के मरीज इमोशनल स्ट्रेस के कारण कैफीन-निकोटिन एल्कोहल जैसी चीजों का आधिक सेवन करने लगते हैं। जिससे यह मामूली-सी डिजीज रेनॉड्स फिनोमिना में बदल जाती है। ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, आर्थराइटिस, रूमैटिक्स जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज़ इसकी चपेट में ज्यादा आते हैं।

How Serious Is Raynaud’s disease?

रेनॉड्स फिनोमिना

सेकेन्डरी स्टेज में मरीज को हाथों में अल्सर, गेन्ग्रीन की स्थिति आ जाती है। ज्यादा समय तक ब्लड सर्कुलेशन बाधित होने से हाथ-पैर की स्किन डेड होने लगती हैै, बहुत सख्त होकर जगह-जगह से कटने लगती है, नाखूनों के नीचे की स्किन से खून निकलने लगता है, उंगलियों में झनझनाहट सी महसूस होती है, सूनापन आ जाता है यानी ठंडे-गर्म का अहसास नहीं रहता। आमतौर पर रेनॉड्स डिजीज की प्राइमरी स्टेज में ज्यादा नुकसान नही होता। ठंड से गर्म माहौल में जाने पर स्वास्थ्य.लाभ ज्यादा मिलता है।

उपचार

मरीज को ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने वाली मेडिसिन दी जाती हैं। हालात मे सुधार न आने पर मरीज की प्रभावित उंगलियों की सिम्पैनेक्टोमी सर्जरी की जाती है। सिम्पैनेक्टोमी नर्व जो दूसरी आर्टिरीज को सिकोड़ती है, उसमें छोटा-सा चीरा लगाया जाता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक हो जाता है और रेनॉड्स फिनोमिना का खतरा टल जाता है।

बचाव और रोकथाम

  • शरीर में ब्लड सर्कुलेशन और गर्माहट बढ़ाना जरूरी है। इसके लिए इन तरीकों पर अमल किया जा सकता है।
  • जहां तक हो सके ठंडे पानी में हाथ डालने, फ्रिज में से सामान निकालने से बचें। काम करते हुए रबर के ग्लव्स पहनें।
  • बार-बार डिटर्जेन्ट से हाथ न धोएं। स्किन सॉफ्ट रखने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें
  • -ठंडे हाथ-पैर गर्म करने के लिए आपस में रगड़ें। गुनगुने पानी में हाथ डुबो कर गर्म करें। नियमित रूप से ऑलिव , नारियल या सीसम ऑयल से मसाज करें। या फिर मॉश्चराइजर से मालिश कर ग्लव्स या जुराबें पहन लें। ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहेगा और हाथों में गर्माहट बनी रहेगी।
  • -नियमित रूप से योग और व्यायाम करें। इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। उंगलियों में झनझनाहट महसूस हो, तो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए दाएं-बाएं घुमाएं। अपने हाथें को चारों ओर घुमाएं, एक स्थान पर खड़े होकर दौड़ें।
  • गर्म तासीर वाली चीजें खाएं। ड्राई फ्रूट्स, अलसी, तिल, चिया जैसे सीड्स सिर्फ शरीर को गर्म रखते हैं, बल्कि इनमें पाए जाने वाले पोषक तत्व लंबे समय तक के लिए इम्यूनिटी को मजबूत बनाते हैं।
  • अपने आहार में पालक, बादाम, मछली, ब्रोकली, कद्दू, गाजर, टमाटर जैसी विटामिन ई से भरपूर चीजों का सेवन करें। ये चीजें ब्लड सर्कुलेशन केा बढ़ाती हैं।
  • हरी पत्तेदार सब्जियां अदरक, लहसुन, फलियां दालें, एवाकाडो, केला जैसी मैग्नीशियम से भरपूर चीजें ब्लड आर्टिरीज को बढ़ाती है अैार रेनॉड्स डिजीज के खतरे को कम करती हैं।

Avoid Raynaud’s disease in winter

  • आहार में ओमेेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन बी, नियासिन से भरपूर मटर, मशरूम, एवाकेडो, चिकन, मछली लीवर, अंडे जैसे खाद्य पदार्थ फायदेमंद है।
  • -चाय-कॉफी, अल्कोहल जैसे पेय पदार्थों, धूम्रपान और तंबाकू निकोटिन वाली चीजें के बजाय गर्म तासीर वाले सूप, ब्रेवेरेज, हल्दी या केसर, बादाम, छुआरे वाला दूध जैसे ड्रिंक्स ज्यादा लें।
  • ड्रिंक्स शरीर को गर्माहट प्रदान करने के साथ-साथ इम्यूनिटी को बूस्ट भी करते हैं।