अर्जुन कपूर ने कबूला मलाइका से रिश्ता, बोले- कुछ गलत नहीं कर रहे। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का लंबे समय नाम जुड़ रहा है और दोनों के अफेयर की खबरें सामने आती रही हैं। शुरुआत में दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा लेकिन अब लगता है कि दोनों अपने रिश्ते को किसी से छुपाना नहीं चाहते और शायद यही वजह है कि दोनों हाल ही में मीडिया के सामने कपल पोज देते नजर आए। दरअसल हाल ही में अर्जुन की फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की स्पेशल स्क्रीनिंग थी और इस दौरान दोनों ने कपल पोज दिए।

अर्जुन कपूर ने कबूला मलाइका से रिश्ता, बोले- कुछ गलत नहीं कर रहे। बोनी कपूर के बेटे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान अर्जुन ने मलाइका के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार किया। यहां अर्जुन ने अपनी फिल्म के बारे में भी बात की। अर्जुन से उनकी हालिया रिलीज फिल्म इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड पर कहा, ‘पहले आपको यह समझना होगा कि यह सेंसिटिव फिल्म है। हम किसी अन्य बॉलीवुड फिल्म की तरह इसके बारे में ज्यादा जानकारी पहले नहीं कर सकते थे। अगर हम ऐसा करते तो लोग इसे सीरियसली नहीं लेते।’
जब उनसे पूछा गया कि इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड की स्क्रीनिंग के दौरान भी आप दोनों ने आराम से मीडिया के सामने कपल पोज़ दिए। इस बारे में अर्जुन ने कहा, ‘हम इस तरह सामने आए क्योंकि मीडिया ने हमें इज्जत दी। मीडिया इस बारे में काफी सम्मानजनक, इमानदार और सभ्य है। और इसी वजह से मुझे कंफर्टेबल महसूस हुआ। अगर आपको जानबूझकर कुछ भी बोलकर, लिखकर या कहकर परेशान किया जाता है या इसे लेकर कोई भी गंदी बात होती है तो आप पीछे हट जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था।’
यह भी पढ़ें: http://5 एडल्ट वेब सीरीज़, इन्हें केवल अकेले में देख सकते हैं आप
खास हैं मलाइका
अर्जुन कह चुके हैं कि मलाइका उनके लिये खास हैं। उन्होंने कहा कि हम कहीं भी जाते हैं तो पैपराजी को तस्वीरें देते हैं। उनसे बात करते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप घर के बाहर ना बैठा करें क्योंकि इससे लगता है कि हम छुप रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। इसे नॉर्मल रहने देते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरे और मलाइका के पड़ोसियों को इससे परेशानी हो। हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि ऐसा लगे कि हम अब भी उनसे छुप रहे हैं और वो लोग इसे समझ गए।’