Rolls Royce Unnati Scholarship- समेत इन छात्रवृत्तियों के लिये जल्द करें आवेदन

आईसीटीई इंटर्नशिप फॅार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर 2022
आईसीटीई इंटर्नशिप फॅार सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर 2022

Rolls Royce Unnati Scholarship और आईसीएआर-आईएआरआई सीएसआईआर जूनियर/ सीनियर रिसर्च फेलोशिप 2021 के लिये जलदकर लें आवेदन। जानें पूरा डिटेल…

आईसीएआर-आईएआरआई सीएसआईआर जूनियर/सीनियर रिसर्च फेलोशिप 2021 ग्रेजुएट/ पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारकों को दी जाने वाली एक रिसर्च अपोर्चुनिटी है। चुने हुए उम्मीदवारों को एक प्रोजेक्ट पर काम करना होगा जिसका टाइटल है- “असेसमेंट ऑफ ओल्ड एंड न्यू व्हीट वेराइटीज फॉर जेनेटिक वेरिएबिलिटी इन क्वालिटी ट्रेट्स एंड देयर रिलेशनशिप विद पिज्जा, एक्सट्रूडिड एंड बेक्ड प्रोडक्ट मेकिंग” (Assessment of Old and New Wheat Varieties for Genetic Variability in Quality Traits and Their Relationship with Pizza, Extruded and Baked Product Making)

मानदंड

ये फेलोशिप उन उम्मीदवारों के लिए है जिनकी उम्र 28 साल (जेआरएफ) और 32 साल (एसआरएफ) है और जिनके पास बीएस 4 साल का प्रोग्राम/इंटीग्रेटिड बीएस-एमएस/ एमएससी/ बीटेक (बायोटेक), या 55% अंकों के साथ इसके बराबर डिग्री है और नेट / गेट परीक्षा पास (ऐसे उम्मीदवारों को जेआरएफ के लिए माना जाएगा) हैं, या एमएससी, बीटेक (बायोटेक), या इसके बराबर डिग्री, और कम से कम दो साल का एमएससी, बीटेक (बायोटेक) के बाद का रिसर्च एक्सपीरिएंस, या एमटेक (बायोटेक) या बायोटेक्नोलॉजी (एसआरएफ के लिए) में इसके बराबर डिग्री है।

Rolls Royce Unnati Scholarship

scholarship
scholarship
  • इनाम/लाभ:
  • 35000 रुपए प्रति माह प्लस 24% एचआरए
  • अंतिम तिथि: 15-12-2021
  • आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/JSR4

रॉल्स रॉयस उन्नति कोविड स्कॉलरशिप फॉर वुमन इन स्टेम (STEM) 2021-Rolls-Royce Unnati COVID Scholarship for Women in STEM 2021

रॉल्स रॉयस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, स्टेम में जनरल और प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन कर रही छात्राओं से आवेदन आमंत्रित करता है। स्कॉलरशिप का मकसद उन छात्रों की मदद करना है, जिन्होंने कोविड19 की वजह से अपने परिवार का कमाने वाले सदस्य खो दिया है।

यह भी पढ़ें: Scholarships for INDIA MOODS- ये स्कॉलरशिप पाना चाहते हैं तो 31 दिसंबर से पहले करें एप्लाई

मानदंड

स्कॉलरशिप भारतीय लड़कियों के लिए है जो वर्तमान में स्टेम में जनरल और प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएशन कर रही हैं, और जिन्होंने अपने माता-पिता / कमाने वाले परिवार के सदस्य / सदस्यों को कोविड-19 महामारी की वजह से खो दिया है। आवेदकों की सालाना पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 6,00,000 (6 लाख) रुपए से कम होनी चाहिए।

  • इनाम/लाभ:
  • 25,000 रुपए की तय एकमुश्त स्कॉलरशिप।
  • अंतिम तिथि: 31-12-2021
  • आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/RRUS1

Kotak Shiksha Nidhi-कोटक शिक्षा निधि

कोटक शिक्षा निधि (Kotak Shiksha Nidhi) स्कूल और कॉलेज के उन छात्रों से आवेदन आमंत्रित करती है, जिन्होंने कोविड-19 के कारण अपने परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य को खो दिया है, ताकि प्राप्त आर्थिक मदद से वह आवेदक छात्र कक्षा 1 से डिप्लोमा और ग्रेजुएशन स्तर के कोर्स तक अपनी शिक्षा को जारी रख सकें।

  • दोनों माता-पिता की मौत
  • माता-पिता में से एक की मौत
  • परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य की मौत (माता-पिता के अलावा)
  • आवेदक स्कूल या कॉलेज जाने वाले छात्र होने चाहिए जिनकी आयु 6 से 22 वर्ष के बीच हो, अर्थात कक्षा 1 से डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स
  • इनाम/लाभ:
  • नियम और शर्तें लागू। कोटक शिक्षा निधि के तहत चयन और सहायता की मात्रा पात्रता मानदंड की पूर्ति और कोटक एजुकेशन फाउंडेशन के विवेक पर पर आधारित होगी।

Rolls Royce Unnati Scholarship

  • अंतिम तिथि: 31-03-2022
  • आवेदन कैसे करें: इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • आवेदन लिंक: www.b4s.in/iams/KSFA1

courtesy – buddy4study.com