Apply from 28 for army SSC recruitment-टेक्निकल पदों के लिए ऑनलाइन करें एप्लाई

ladakh army
indian army file image

Apply from 28 for army SSC recruitment-सेना में जाने के इच्छुक महिला और पुरुष जो ट्रेड में इंजीनियरिंग कोर्स कर चुके हैं, उनके लिये अच्छी खबर है।

भारतीय सेना (Indian Army SSC Recruitment) में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सेना ने सशस्त्र बलों में शॉर्ट सर्विस कमिशन ( 2021) टेक्निकल पदों के लिए कुल 87 रिक्तियों की नियुक्ति के लिए भर्ती अभियान शुरू किया है. भर्ती के लिए नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

joinindianarmy.nic.in पर जल्द करें एप्लाई

इंडिया आर्मी वैकेंसीज़ के लिए (Indian Army Jobs) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2021 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी भारतीय सेना (Sena Bharti 2021) भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 27 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. भारतीय सेना भर्ती 2021 का डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Haryana Police SI Recruitment Exam- एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर को होगा रिटन

भर्ती डिटेल

एसएससी (टेक्निकल) – 58 पद
एसएससी (टेक्निकल) महिला – 29 पद

ये अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

सेना में इस भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री कोर्स पास कर चुके या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सच होगा सेना में जाने का सपना, 20 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगी भर्ती, ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.