राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ज़मीन खरीद में घोटाले का आरोप, 9 लोगों के खिलाफ AAP ने दर्ज कराई शिकायत

INDIA-RELIGION-HINDU-AYODHYA
INDIA-RELIGION-HINDU-AYODHYA

राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की जमीन खरीद में कथित घोटाले के खिलाफ आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के सदस्यों की टीम मंगलवार को अध्यक्ष एडवोकेट जेके तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली नगर पहुंची। टीम ने मंदिर ट्रस्ट की जमीन खरीद में शामिल 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई के लिए तहरीर सौंपी। 16 पेज की तहरीर में ज़मीन खरीद में घपले के साक्ष्य में कई दस्तावेज संलग्न किए गए हैं।

ज़मीन खरीद में घोटाले के लग रहे हैं आरोप

Ayodhya verdict indiamoods
Ayodhya verdict indiamoods

एडवोकेट तिवारी ने कहा कि एक हफ्ते से ज्यादा आप के सांसद व यूपी प्रभारी जमीन खरीद में घोटाले को लेकर लगातार खुलासा कर जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कोतवाली में तहरीर दी है। अगर केस दर्ज नहीं किया गया तो मामले को कोर्ट में ले जाएंगे।

जांच के बाद दर्ज होगी रिपोर्ट

कोतवाली पुलिस ने फिलहाल केस दर्ज नहीं किया है। सीओ सिटी पलाश बंसल के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के अनुसार पहले जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच की जाएगी। अगर आरोप सही पाये जायेंगे तो सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।

ज़मीन खरीद में घोटाले के आरोपों पर सबूत संलग्न करने का दावा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की ओर से दी गई तहरीर में जिन 9 लोगों को नामजद किया गया है उनमें विभिन्न जमीन की डील में शामिल लोग, गवाह, क्रेता, विक्रेता शामिल हैं। एडवोकेट तिवारी ने बताया कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें घोटाले के साक्ष्य कागजी तौर पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर की ज़मीन ख़रीद में घोटाले के आरोप, कुछ ही मिनटों में 2 से 18.5 करोड़ हुए दाम

इन पर लगे हैं आरोप

तहरीर में मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, सब रजिस्ट्रार एसबी सिंह, अयोध्या के बीजेपी मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, रवि तिवारी, दीप नारायण पाठक सुल्तान अंसारी, हरीश पाठक, कुसुम पाठक को आरोपी बनाया गया है।