राम मंदिर की ज़मीन ख़रीद में घोटाले के आरोप, कुछ ही मिनटों में 2 से 18.5 करोड़ हुए दाम

ram mandir 2


अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ज़मीन ख़रीद में बड़े घोटाले और भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक तेजनारायण पांडेय उर्फ़ पवन पांडेय और आम आदमी पार्टी ने यह आरोप लगाया है । आरोप है कि ‘दो करोड़ रुपये में ख़रीदी गई ज़मीन महज़ कुछ मिनटों बाद 18.5 करोड़ रुपये में ख़रीदी गई.’

आम आदमी का आरोप, ज़मीन ख़रीद में घोटाला

ram mandir scam
google pic

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया है कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपए कीमत वाली जमीन 18 करोड़ रुपये में खरीदी. उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए. उनका कहना था, “लगभग 5.5 लाख रुपये प्रति सेकंड ज़मीन का दाम बढ़ गया. हिंदुस्तान क्या दुनिया में कहीं कोई ज़मीन एक सेकेंड में इतनी महंगी नहीं हुई होगी. मैं मांग करता हूं कि इस मामले की तत्काल ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए और जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनको पकड़ कर जेल में डाला जाए.”

चंपत राय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया

ayodhya-dispute
ayodhya-dispute

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने इन आरोपों को बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है. एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए चंपत राय ने कहा है कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जितनी ज़मीन ख़रीदी है, वह खुले बाज़ार की क़ीमत से बहुत कम मूल्य पर ख़रीदी है.रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि जिस दिन ज़मीन का बैनामा दो करोड़ रुपये में हुआ उसी दिन उस ज़मीन का एग्रीमेंट 18.5 करोड़ रुपये में हुआ.

सपा नेता के आरोप. ज़मीन ख़रीद में घोटाले हुए

पवन पांडेय का कहना था, “18 मार्च 2021 को क़रीब 10 मिनट पहले बैनामा भी हुआ और फिर एग्रीमेंट भी. जिस ज़मीन को दो करोड़ रुपये में ख़रीदा गया उसी ज़मीन का 10 मिनट बाद साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट क्यों हुआ? एग्रीमेंट और बैनामा दोनों में ही ट्रस्टी अनिल मिश्र और मेयर ऋषिकेष उपाध्याय गवाह हैं.” पवन पांडेय ने सवाल उठाए हैं कि महज़ कुछ मिनटों में ही 2 करोड़ रुपये की क़ीमत की ज़मीन साढ़े 18 करोड़ रुपये की कैसे हो गई?

यह भी पढ़ें: #AyodhyaRamMandir- अयोध्या भूमि पूजन पर खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कहा- जश्न मनाने का दिन

राम भक्तों को ठगा जा रहा है-आप

उन्होंने आरोप लगाया कि राम मंदिर के नाम पर ज़मीन ख़रीदने के बहाने राम भक्तों को ठगा जा रहा है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि ज़मीन खरीदने का सारा खेल मेयर और ट्रस्टी को मालूम था. पवन पांडेय ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राम मंदिर के नाम पर ख़रीदी जा रही ज़मीन के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

ज़मीन ख़रीद में घोटाले के आरोप पर कांग्रेस ने सीबीआई जांच मांगी


कांग्रेस पार्टी के विधायक दीपक सिंह ने भी राम मंदिर के लिए ख़रीदी गई ज़मीन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
वहीं विश्व हिन्दू परिषद ने इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से फ़िलहाल इनकार कर दिया है. विश्व हिन्दू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का अभी यही जवाब है कि वो आरोप के सभी दस्तावेज़ों को देखकर उसकी सच्चाई का पता लगाएंगे.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के बाद हर रोज़ अयोध्या में जुट सकते हैं 1.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालू

वीएचपी ने चुप्पी साधी

वीएचपी के बड़े पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि संगठन ने इन आरोपों को गंभीरता से लिया है और यदि आरोप सही पाए गए तो इसके ख़िलाफ़ आंदोलन किया जाएगा.