All Party Meet-पीएजीडी की बैठक कल, PDP ने महबूबा मुफ्ती को दिया फैसले का अधिकार

PDP

पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने जम्मू-कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों (Farooq & Omar Abdullah, Mehbooba Mufti Among 14 J&K Leaders) को वार्ता के लिए बुलाने के केंद्र के निमंत्रण पर फैसला लेने का अधिकार रविवार को पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को दे दिया। महबूबा मुफ्ती के ‘फेयरव्यू’ आवास पर 2 घंटे तक चली पीएसी की बैठक के बाद पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि ‘पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन’ (पीएजीडी) की बैठक मंगलवार को होगी, जहां सदस्य दल मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेना है या नहीं।

यह भी पढ़ें: Article 370 समाप्त होने के बाद पहले चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर में तैयारियां ज़ोरों पर

All Party Meet में जम्मू के चुनाव या यूटी को राज्य बनाने के मसले पर चर्चा?

Gupkar

उधर, नेशनल काॅन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की। पार्टी के एक नेता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने पार्टी महासचिव अली मोहम्मद सागर, कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी समेत नेकां के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। वानी ने कहा कि ये बैठकें कल भी जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Jammu And Kashmir के त्राल में बीजेपी पार्षद को अंतिम विदाई, पुलिस का आग्रह-बिना सुरक्षा बाहर ना निकलें नेता

बैठक में जम्मू-कश्मीर के 14 नेता आमंत्रित

PDP2

गौर हो कि दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित लोगों में चार पूर्व मुख्यमंत्री- नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शामिल हैं।