Aligarh Hooch Case- मुख्य आरोपियों पर Gangster Act और रासुका की तैयारी

Aligarh hooch case

अलीगढ़ पुलिस ने जहरीली शराब (Aligarh Hooch Case) से बड़ी संख्या में हुई मौतों के मामले में पांच प्रमुख आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) तथा गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सोमवार को बताया कि मामले के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा समेत पांच प्रमुख आरोपियों के खिलाफ रासुका तथा गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा पर गिरफ्तार किए गए ऋषि शर्मा से पूछताछ शुरू कर दी गई है और उम्मीद है कि जल्द ही शराब माफिया का पूरा नेटवर्क सामने आ जाएगा।

Aligarh Hooch Case- बीजेपी का सदस्य है आरोपी

ALIGARH Hooch case
ALIGARH Hooch case

ऋषि शर्मा भाजपा का सदस्य था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया है। भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऋषि हापुड़ जिले के नजदीक गढ़मुक्तेश्वर इलाके में स्थित एक आश्रम में साधु के वेश में छिपा हुआ था। लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह भाग चुका था। कुछ मुखबिरों की मदद से अलीगढ़-बुलंदशहर की सीमा पर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 4 व्यक्तियों की मौत, 17 बीमार

28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला

गौरतलब है कि अलीगढ़ के टप्पल और अकराबाद थाना क्षेत्र में गत 28 मई से शुरू हुआ जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला कई दिन तक जारी रहा। प्रशासन ने इसमें अब तक 35 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। इसके अलावा गत दो जून को जवां थाना क्षेत्र में भी नहर में फेंकी गई शराब पीने से 10 ईंट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गई थी। इस तरह जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 45 हो गया है।

यह भी पढ़ें: Consumer Rights Day : जब जानलेवा बन जाएं हीटर, जानें क्या करें

Aligarh Hooch Case-98 लोगों का पोस्टमॉर्टम हुआ

हालांकि, संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने के कारण मरे 98 लोगों का अब तक पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। प्रशासन का मानना है कि 35 लोगों के अतिरिक्त जिन लोगों का भी पोस्टमॉर्टम हुआ है, उनकी विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उनकी मृत्यु जहरीली शराब पीने से हुई है या किसी और कारण से।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में शराब की होम डिलिवरी, पंजाब में कोरोना सेस की तैयारी