2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक है। सभी सियासी दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। लिहाज़ा भाजपा ने भी इस चुनाव को टारगेट करते हुए इस बार प्रचार का एक नया तरीका निकाला है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा चुनने के लिए जहां #ModiOnceMore हैशटैग चलाया जा रहा है वहीं, प्रचार के लिए ‘नमो अगेन’ लिखा एक जैकेट (hoodie) सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है । इस नमो जैकेट के साथ कैप, स्टिकर, किताब और दीवार घड़ी भी पेश की गई हैं।
Wear your passion and inspire others. Get exclusive NaMo hoodies, caps, stickers, books, wall clocks and much more at https://t.co/LSl5dIDjli #ModiOnceMore pic.twitter.com/TzyDv9f8mw
— BJP (@BJP4India) January 3, 2019
भाजपा के ट्विटर हैंडिल से आज दोपहर इसे ट्वीट किया गया है। इसके ज़रिये संदेश दिया गया है कि अपने पैशन को पहनें और दूसरों को भी इसलिए प्रेरित करें। कहना ना होगा कि भाजपा 2019 चुनाव के दंगल में उतरने के लिए पूरी तरह ताल ठोंककर तैयार है और नये-नये तरीके पर विचार कर रही है। देखना होगा कि प्रचार का यह नया तरीका कितना कारगर साबित होता है 2019 के सियासी रण में….