चक्रवाती तूफान तौकते से तबाही के बाद अब एक और तूफान का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 22 से 23 मई को बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य हिस्से पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसका नाम ‘साइक्लोन यास’ (Cyclone Yaas) दिया गया है। 26 मई को यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका है। जिसके मद्देनजर ओडिशा सरकार ने 14 जिलों को चेतावनी जारी की है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान निकोबार को भी अलर्ट पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें:केरल, कर्नाटक, गोवा में तौकते तूफान से तबाही, गुजरात में हाई अलर्ट
तौकते से तबाही के बाद एक और खतरा, बंगाल, ओडिशा में NDRF की तैनाती
तूफान ‘तौकते’ के चलते महाराष्ट्र और गुजरात में जो एनडीआरएफ टीमें थीं उन्हें अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भेजा जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय जिलों में ‘यास तूफान’ और इसके संभावित प्रभावों के मद्देनजर दलों को हवाई मार्ग से बुलाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें: केरल में चक्रवात ‘तौकते’ की दस्तक, 5 राज्यों के लिए एनडीआरएफ के 53 दल तैयार

तौकते से तबाही के बाद अंडमान निकोबार में आ सकती है बाढ़
ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तूफान का असर होने के अलावा अंडमान निकोबार द्वीपसमूह और पूर्वी तट के जिलों में तेज बारिश हो सकती है और ‘बाढ़ के हालात’ भी पैदा हो सकते हैं। मौसम विभाग ने मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह और चेतावनी जारी की है।

जरूरी दवाओं और सामान का स्टॉक करने के आदेश
केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह मे विशेष अलर्ट जारी किया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी दवाओं तथा संसाधनों का स्टॉक करने के आदेश हैं ताकि यास तूफान के दौरान जा सके।
By -Richa R Singh