Adventure Sports In Morni-एडवेंचर की चाह रखने वाले जो लोग पहाड़ों में घूमने के शौकीन है, उनके लिये एक और Destination तैयार हो चुका है। जहां वे पैराग्लाइडिंग साथ वाटर स्पोर्ट, और रॉक क्लाइम्बिंग का लुत्फ ले सकते हैं। साथ में जो लोग पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल या फिर उत्तराखंड रूख़ करते थे उनके लिये भी यह खुशखबरी है। हरियाणा के पंचकला ज़िले में यह एडवेंचर शुरू हुए हैं। यहां मोरनी हिल्स में पैराग्लाइडिंग (paragliding) सहित दूसरे एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत हो चुकी है।
ट्रेकिंग के लिये जाते हैं युवा-Adventure Sports In Morni

मोरनी हिल्स हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित है. मोरनी में दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से युवा ट्रैकिंग के लिए जाते हैं. ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की उंचाई पर है. इन हिल्स में आना अपने आप में ही एडवेंचर्स है. युवाओं को ट्रेकिंग रूट्स पर ट्रेकिंग करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी गई है. वहीं मोरनी में ट्रेकिंग रूट के लिए 10 रूट तैयार किए गए हैं. इन रूट्स पर युवा ट्रेकिंग कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें:Trip to Bilaspur- फिर बुला रही हैं ये वादियां, चले आइए हिमाचल के इस नगर की ओर…
ये एडवेंचर हैं शानदार

अब आप मोरनी हिल्स में paragliding, parasailing, hot air balloon, trekking, cycling and water boating जैसे एडवेंचर्स लुत्फ उठा सकते हैं. टिक्कर ताल मोरनी हिल्स घूमने की शुरुआत आप बेहद ही खूबसूरत जगह टिक्कर ताल से कर सकते हैं. टिक्कर ताल एक बेहतरीन जगह है. यहां की खूबसूरत झीलों के नजारे पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इस झील में आप बोट राइडिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. ये जगह पिकनिक और हनीमून के लिए काफी अच्छी है. इसके अलावा एडवेंचर पार्क में आप कैफेटेरिया के साथ ट्री हाउस का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घूमने के लिये बेहद खास है कर्नाटक की वर्ल्ड हेरिटेज सिटी हंपी
Adventure Sports In Morni Hills-पहाड़ी पर बना फोर्ट भी खास
बोट राइड, ट्रेकिंग, बर्मा पुल, रैपलिंग, रॉक-क्लाइम्बिंग और कई एडवेंचर एक्टिविटीज़ का भी मजा ले सकते है.अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो मोरनी किला आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. बता दें कि मोरनी फोर्ट पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आस-पास के खूबसूरत नजारों का पूरा आनंद उठा सकते हैं.