Admission increased in the government schools-चंडीगढ़ के 15 स्कूलों को अपग्रेड कर बनाया जाएगा मॉडल स्कूल

admission increased in the government schools
admission increased in the government schools

Admission increased in the government schools-कोरोना महामारी के बाद चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चों और उनके अभिभावकों में क्रेज बढ़ा है। कोरोना के दौरान शहर के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों से करीब 15 हजार स्टूडेंट्स सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले चुके हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई करवाने के लिए शिक्षा विभाग कई तरह के प्रयास कर रहा है। विभाग ने कई नान मॉडल स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने का निर्णय लिया है।


मॉडल स्कूल बनाने के लिए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन डा. पालिका अरोड़ा ने देर शाम को स्कूल प्रिंसिपल और हेड्स को निर्देश जारी करते हुए स्कूलों को अपग्रेड करने संबंधी सुझाव मांगे हैं। प्रिंसिपल और हेड्स को स्कूल अपग्रेड करने के लिए सुझाव और डिमांड 29 अप्रैल तक डिप्टी डायरेक्टर स्कूल सुनील बेदी के पास जमा कराने होंगे। इसके बाद स्कूलों को अपग्रेड करने संबंधी निर्णय लिया जाएगा।

12 से 15 स्कूल किए जाएंगे अपग्रेड

चंडीगढ़ में 116 सरकारी स्कूल हैं। इनमें से 70 स्कूल मॉडल स्कूल हैं। इन 70 मॉडल स्कूलों में हाई और सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। शिक्षा विभाग के जानकारों की माने तो स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए 12 से 15 स्कूलों को अपग्रेड करके इन मॉडल स्कूल बनाने की प्लानिंग हो रही है। इसमें पांच स्कूल स्लम एरिया के शामिल होंगे, जबकि अन्य स्कूल सेक्टर्स में होंगे। अपग्रेड होने वाले स्कूल में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डा अलीशेर, गवर्नमेंट हाई स्कूल किशनगढ़, गवर्नमेट हाई स्कूल हल्लोमाजरा, गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-29, गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर-45 सहित विभिन्न स्कूलों का नाम शामिल है।

माडल स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में होगी पढ़ाई

शहर में दो तरह के स्कूल है। नान माडल स्कूल में हिंदी जबकि माडल स्कूल में अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई कराई जाती है। कोरोना में आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से लाकर सरकारी का रूख किया है। स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने के लिए विभाग स्कूलों को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।