By- Richa R Singh
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) शादी के बंधन में बंध गई हैं। यामी ने फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) से शादी रचाई है। दोनों ने हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों के बीच सात फेरे लिए।
शादी की जानकारी खुद उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर की।
शादी की पहली तस्वीर
उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की पहली तस्वीर शेयर की है। यामी गौतम (Yami Gautam Wedding) तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दुल्हन के गेटअप में लाल साड़ी उन पर खूब जंच रही है। वहीं, आदित्य धर इस दौरान सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी में नजर आ रहे हैं। दोनो के चेहरे पर शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है।

बॉलीवुड को भी नहीं थी ख़बर, गुपचुप रचाई शादी
खास बात यह है कि उनकी शादी की ख़बर बॉलीवुड को भी नहीं थी। यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी शादी की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है: “तुम्हारी रौशनी में मैंने प्यार सीखा है- रूमी।अपने परिवारों के आशीर्वाद से आज हमने शादी कर ली है। हमने ये उत्सव सिर्फ अपने परिवार के साथ ही मनाया है। हमें आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।” आपके- यामी और आदित्य।

‘परफेक्ट सर्जीकल स्टाइक’
यामी गौतम को लेकर आई इस खबर पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। शादी से पहले यामी ‘A Thursday’ फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं। फ़िल्म के डायरेक्टर बहज़ाद खम्बाटा ने कमेंट किया है – इसे कहते हैं परफेक्ट सर्जीकल स्ट्राइक।
यह भी पढ़ें: करण मेहरा ने पत्नी को पीटने पर दी सफाई, पत्नी निशा बोली-मुझे बायपोलर है लेकिन साइको नहीं हूं

(Uri: The Surgical Strike) के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
आदित्य धर जाने-माने डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वह लिरिसिस्ट और राइटर भी हैं। साल 2019 में इन्होंने अपना फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ से… डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इस फिल्म के निर्देशन के लिए इन्हें 66वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड की ओर से बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था।
यह भी पढ़ें: विक्रांत मैसी के साथ यामी गौतम की गिन्नी वेड्स सनी का लुक Reveal

फिल्म विकी डोनर से मिली यामी को पहचान
यामी को काबिल, विक्की डोनर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो थ्रिलर फ़िल्म ‘A Thursday’ के अलावा सैफ़ अली ख़ान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर भूत पुलिस में नज़र आएंगी। वहीं, आदित्य ने जनवरी में विक्की कौशल के साथ ‘The Immortal Ashvathama’ फ़िल्म का एलान किया था।