Aaj Ka Panchang 7 June Monday, आज दर्पण देखकर ही यात्रा करें, सब शुभ होगा

Aaj Ka Panchang 7 June Monday

सोमवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात बाल, दाढ़ी काटने या कटाने से पुत्र का अनिष्ट होता है शिवभक्ति को भी हानि पहुँचती है अत: सोमवार को ना तो बाल और ना ही दाढ़ी कटवाएं ।

आज का पंचाग 7 June Monday

  • ☄️ दिन (वार) – सोमवार के दिन भगवान शंकर की आराधना, अभिषेक करने से चन्द्रमा मजबूत होता है, काल सर्प दोष दूर होता है।
  • सोमवार का व्रत रखने से मनचाहा जीवन साथी मिलता है, वैवाहिक जीवन में लम्बा और सुखमय होता है।
  • जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिवलिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध एवं काले तिल चढ़ाएं, इससे भगवान महादेव की कृपा बनी रहती है परिवार से रोग दूर रहते है ।
  • 🔮 विक्रम संवत् 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021
  • 🔯 शक संवत – 1943,
  • ☸️ कलि संवत 5122
  • ☣️ अयन – उत्तरायण
  • 🌦️ ऋतु – सौर ग्रीष्म ऋतु
  • 🌤️ मास – ज्यैष्ठ माह
  • 🌘 पक्ष – कृष्ण पक्ष,
  • 📆 तिथि – द्वादशी – 08:48 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 6 June Sunday, आज यात्रा का शुभारंभ इलायची खाकर करें
  • ✏️ तिथि का स्वामी – द्वादशी तिथि के स्वामी विष्णु और त्रयोदशी तिथि के स्वामी भगवान कामदेव जी है ।
  • 💫 नक्षत्र – भरणी – पूर्ण रात्रि तक तत्पश्चात धनिष्ठा
  • 🪐 नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- भरणी नक्षत्र के देवता अन्तक(यमराज ) जी है ।
  • 🔔 योग – अतिगण्ड – पूर्ण रात्रि तक
  • ⚡ प्रथम करण : – तैतिल – 08:48 तक
  • ✨ द्वितीय करण : गर – 22:05 तक
  • 🔥 गुलिक काल : – दोपहर 1:30 से 3 बजे तक ।
  • ⚜️ दिशाशूल – सोमवार को पूर्व दिशा का दिकशूल होता है । यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से दर्पण देखकर, दूध पीकर जाएँ ।
  • 🤖 राहुकाल -सुबह -7:30 से 9:00 तक।
  • 🌞 सूर्योदय – प्रातः 05:33
  • 🌅 सूर्यास्त – सायं 18:38
  • 🌟 अभिजित मुहूर्त पूर्वान्ह 11:52 एएम से 12:48 पीएम तक
  • ✡️ विजय मुहूर्त दोपहर 02.39 पीएम से 03.35 पीएम तक
  • 🗣️ निशिथ काल रात 12.00 पीएम से 12.40 एएम तक (8 जून)
  • 🐃 गोधूलि मुहूर्त शाम 07.04 पीएम से 07.28 पीएम तक
  • 👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.02 एएम से 04.42 एएम तक (8 जून)
  • 💧 अमृत काल रात 12:10 एएम से 01:59 एएम तक (8 जून)
  • 🚓 यात्रा शकुन- मीठा दूध पीकर यात्रा करें।

मंत्र और उपाय

आज का मंत्र-ॐ सौं सोमाय नम:। आज का उपाय-शिवमंदिर में दुग्धाभिषेक करें। वनस्पति तंत्र उपाय- पलाश के वृक्ष में जल चढ़ाएं। पर्व व त्यौहार – सोम प्रदोष।

महा मृत्युंजय मंत्र – ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

यह भी पढ़ें: घर-घर राशन पर केन्द्र और केजरीवाल में घमासान, सीएम बोले- राशन माफिया ने खारिज कराई योजना

आज बैंगन और मसूर से परहेज करें

द्वादशी तिथि को मसूर एवं त्रयोदशी तिथि को बैंगन नहीं खाना चाहिये। ये इन तिथियों में त्याज्य बताया गया है। द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान श्री हरि नारायण हैं। आज के दिन भगवान नारायण का श्रद्धा-भाव से किया गया पूजन, उनके नाम एवं स्तोत्रों (विष्णुसहस्रनाम) के पाठ एवं जप से धन, यश एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

Who is Shiva? : https://www.artofliving.org/mahashivratri/who-is-lord-shiva