Aaj Ka Panchang 6 June Sunday, आज यात्रा का शुभारंभ इलायची खाकर करें

रविवार को की गई सूर्य पूजा से व्यक्ति को घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। रविवार के दिन उगते हुए सूर्य को देव को एक ताबें के लोटे में जल, चावल, लाल फूल और रोली डालकर अर्ध्य करें। इस दिन आदित्य ह्रदय स्रोत्र का पाठ करें एवं यथा संभव मीठा भोजन करें। सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है, सूर्य देव को जल देने से पितृ कृपा भी मिलती है।

ॐ श्री भैरवाय नमः

रविवार के दिन भैरव जी के दर्शन, आराधना से समस्त भय और संकट दूर होते है, साहस एवं बल की प्राप्ति होती है। रविवार के दिन जी के दर्शन अवश्य करें । रविवार के दिन भैरव जी के मन्त्र ” ॐ काल भैरवाय नमः “ या ” ॐ श्री भैरवाय नमः “ की एक माला जाप करने से समस्त संकट, भय दूर होते है, रोगो, अकाल मृत्यु से बचाव होता है, मनवांछित लाभ मिलता है।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 5 June Sat, एकादशी पर करें श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ

आज का पंचांग 6 June Sunday

  • 🔮 विक्रम संवत् 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021
  • 🔯 शक संवत – 1943,
  • ☸️ कलि संवत 5122
  • ☣️ अयन – उत्तरायण
  • 🌦️ ऋतु – सौर ग्रीष्म ऋतु
  • 🌤️ मास – ज्यैष्ठ माह
  • 🌘 पक्ष – कृष्ण पक्ष,
  • 📆 तिथि -एकादशी – 06:19 तक तक तत्पश्चात् द्वादशी
  • 💫 नक्षत्र- – अश्विनी – 07 जून 02:28 तक तत्पश्चात भरणी
  • 🪐 नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- अश्विनी नक्षत्र के देवता नासत्(दोनों अश्वनी कुमार) जी है।
  • 🔔 योग – शोभन – 07 जून 02:36 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
  • ⚡ प्रथम करण : – बालव – 06:19 तक
  • ✨ द्वितीय करण : – कौलव – 19:32 तक
  • 🔥 गुलिक काल : – अपराह्न – 3:00 से 4:30 तक ।
  • ⚜️ दिशाशूल – रविवार को पश्चिम दिशा का दिकशूल होता है । यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से पान या घी खाकर जाएँ ।
  • 🤖 राहुकाल -सायं – 4:30 से 6:00 तक ।
  • 🌞 सूर्योदय – प्रातः 05:53
  • 🌅 सूर्यास्त – सायं 18:33
  • 🌟 अभिजित मुहूर्त पूर्वान्ह 11:52 एएम से 12:48 पीएम तक
  • ✡️ विजय मुहूर्त दोपहर 02.39 पीएम से 03.35 पीएम तक
  • 🗣️ निशिथ काल रात 12.00 पीएम से 12.40 एएम तक (7 जून)
  • 🐃 गोधूलि मुहूर्त शाम 07.03 पीएम से 07.27 पीएम तक
  • 👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.02 एएम से 04.42 एएम तक (7 जून)
  • 💧 अमृत काल शाम 06:22 पीएम से 08:10 पीएम तक
  • ⭐ सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 05:23 एएम से 02:28 एएम तक (7 जून)
  • 🚓 यात्रा शकुन- इलायची खाकर यात्रा प्रारंभ करें।

आज के खास मंत्र और उपाय


आज का मंत्र-ॐ घृणि: सूर्याय नम:। आज का उपाय-किसी विप्र को भोजन कराकर दान दें। वनस्पति तंत्र उपाय-बेल के वृक्ष में जल चढ़ाएं। पर्व व त्यौहार – अपरा एकादशी व्रत, उन्मीलिनी महाद्वादशी व्रत, श्री अरविंद केजरीवाल जन्मदिवस, श्री सुनील दत्त जयंती, घल्लुघारा दिवस पंजाब।

यह भी पढ़ें: 7 जून से Delhi Unlock- जानिये किन चीजों को मिली रियायतें, कहां रहेगी पाबंदी

krishna radha love
krishna radha love

एकादशी का पारण और द्वादशी तिथि


अपरा एकादशी तारीख 05 जून 2021 को प्रातः 04:08 AM बजे से शुरू होकर 06 जून 2021 को प्रातः 06:00 AM बजे तक थी। इसलिए आज 06 जून 2021 को पारण का समय सुबह 06:15 AM से 08:38 AM तक कि जा सकती है। द्वादशी तिथि विशेष – द्वादशी तिथि को मसूर एवं त्रयोदशी तिथि को बैंगन नहीं खाना चाहिये। ये इन तिथियों में त्याज्य बताया गया है। द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान श्री हरि नारायण हैं। आज के दिन भगवान नारायण का श्रद्धा-भाव से किया गया पूजन, उनके नाम एवं स्तोत्रों (विष्णुसहस्रनाम) के पाठ एवं जप से धन, यश एवं प्रतिष्ठा की प्राप्ति होती है।

Surya Dev Mantras: https://hindi.news18.com/news/dharm/do-chanting-of-surya-dev-mantras-in-this-way-on-sunday-you-will-get-freedom-from-diseases-pur-3450595.html