Aaj Ka Panchang 29 May Sat, आज अर्घ्य देने से मलामाल हो जाएंगे, कैसे जानें पंचांग में

पैसे की चाहत आपकी भी होगी। तो बेझिझक आज यानी शनिवार को खास तवज्जो दें। इसके लिए शनिवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात शनिवार को पीपल वृक्ष में मिश्री मिश्रित दूध से अर्घ्य देने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। पीपल के नीचे सायंकालीन समय में एक चतुर्मुख दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी ग्रह दोषों की निवृति हो जाती है।


पिप्पलाद ऋषि ने शनि को किया माफ

पुराणों में वर्णित है कि पिप्पलाद ऋषि ने अपने बचपन में माता पिता के वियोग का कारण शनि देव को जानकर उनपर ब्रह्म दंड से प्रहार कर दिया, जिससे शनि देव घायल हो गए। देवताओं की प्रार्थना पर पिप्पलाद ऋषि ने शनि देव को इस बात पर क्षमा किया कि शनि जन्म से लेकर 16 साल तक की आयु तक एवं उनके भक्तो को किसी को भी कष्ट नहीं देंगे। तभी से पिप्पलाद का स्मरण करने से ही शनि देव के प्रकोप से मुक्ति मिल जाती है।


शनि की पीड़ा शान्त

शिवपुराण के अनुसार शनिवार के दिन पिप्पलाद श्लोक का या पिप्पलाद ऋषि जी के केवल इन तीन नामों (पिप्पलाद, गाधि, कौशिक) को जपने से शनि की पीड़ा शान्त हो जाती है ।

Ram

आज का पंचांग 29 May’21

  • 🔮 विक्रम संवत् 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021
  • 🔯 शक संवत – 1943,
  • ☸️ कलि संवत 5122
  • ☣️ अयन – उत्तरायण
  • 🌦️ ऋतु – सौर ग्रीष्म ऋतु
  • 🌤️ मास – ज्येष्ठ माह
  • 🌖 पक्ष – कृष्ण पक्ष,
  • 📆 तिथि : तृतीया – 06:33 AM तक चतुर्थी – 04:03 AM मई 30 तक पञ्चमी
  • 📝 तिथि स्वामीः- तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं।
  • 💫 नक्षत्रः- पूर्वा अषाढ़ा 02:30:26 तक तदोपरान्त उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र
  • 🪐 नक्षत्र स्वामीः- पूर्वाअषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी जी हैं तथा उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी सूर्य जी हैं।
  • 📣 योगः- शुभ 11:28:00 तक तदोपरान्त शुक्ल
  • ⚜️ दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जाएं।
  • 🔥 गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 05:24:00 A.M से 07:07:00 A.M तक
  • 🤖 राहुकालः- आज का राहु काल 08:51:00 P.Mसे 10:58:00A.M तक
  • 🌞 सूर्योदयः- प्रातः 05:17:00
  • 🌅 सूर्यास्तः- सायं 06:43:00
  • 🌟 अभिजित मुहूर्त पूर्वान्ह 11:51 एएम से 12:46 पीएम तक
  • 🔯 विजय मुहूर्त दोपहर 02.36 पीएम से 03.32 पीएम तक
  • 🗣️ निशिथ काल रात 11.58 पीएम से 12.39 एएम तक (30 मई)
  • 🐃 गोधूलि मुहूर्त शाम 06.59 पीएम से 07.23 पीएम तक
  • 👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.03 एएम से 04.44 एएम तक (29 मई)
  • 💧 अमृत काल दोपहर 01:40 पीएम से 03:08 पीएम तक
  • 🚗 यात्रा शकुन-शर्करा मिश्रित दही खाकर घर से निकलें।

    यह भी पढ़ें: Swami Ramdev, ग्रहों की गति का शिकार हो सकते हैं स्वामी रामदेव
Shani_graha
Shani_graha

आज का मंत्र और उपाय

आज का मंत्र-ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनयै नम:। आज का उपाय-गणेश मंदिर में लड्डू चढाएं। वनस्पति तंत्र उपाय-शमी के वृक्ष में जल चढ़ाएं। पर्व व त्योहार- चरण सिंह पुण्य दिवस, श्री लोकराम नयनराम शर्मा स्मृति दिवस, श्री पृथ्वीराज कपूर स्मृति दिवस, अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस, अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्रीय शांति सैनिक दिवस, गणेश संकष्ट चतुर्थी ।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 28 May Fri, शुक्र ग्रह की पूजा से मिलेंगे जीवन के समस्त सुख

आज का दिन की खासियतें

तृतीया तिथि में नमक एवं चतुर्थी को मूली का दान तथा भक्षण दोनों त्याज्य माना गया है। चतुर्थी को मूली एवं तिल का दान तथा भक्षण दोनों त्याज्य बताया गया है। तृतीया तिथि एक सबला और आरोग्यकारी तिथि मानी जाती है। इसकी स्वामी माता गौरी और कुबेर देवता हैं, जया नाम से विख्यात यह तिथि शुक्ल पक्ष में अशुभ तथा कृष्ण पक्ष में शुभफलदायिनी मानी जाती है।

Chant these Mantras on Saturdays to ward off the ill-effects of Shani : https://www.timesnownews.com/spiritual/religion/article/chant-these-mantras-on-saturdays-to-ward-off-the-ill-effects-of-shani/532725