Aaj Ka Panchang 1 June Tue, आज बाल कटवाएं तो उम्र कम हो जाएगी

आप चाहते हैं कि उम्र लंबी हो तो आज बाल नहीं कटवाएं। मंगलवार के दिन क्षौरकर्म अर्थात दाढ़ी काटने या कटाने से उम्र कम होती है। अत: इस दिन बाल और दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए ।

बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व


मंगलवार को यथासंभव मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उन्हें लाल गुलाब, इत्र अर्पित करके बूंदी / लाल पेड़े या गुड़ चने का प्रशाद चढ़ाएं । हनुमान जी की पूजा से भूत-प्रेत, नज़र की बाधा से बचाव होता है, शत्रु परास्त होते है।

मंगलवार का व्रत

मंगलवार के व्रत से सुयोग्‍य संतान की प्राप्ति होती है, बल, साहस और सम्मान में भी वृद्धि होती है। मंगलवार को धरती पुत्र मंगलदेव
की आराधना करने से जातक को मुक़दमे, राजद्वार में सफलता मिलती है, उत्तम भूमि, भवन का सुख मिलता है, मांगलिक दोष
दूर होता है।

यह भी पढें: Aaj Ka Panchang 31 May Monday, शिवभक्ति का उत्तम दिन है आज

hanumanji

ऐसा है आज का पंचांग

  • 🔮 विक्रम संवत् 2078 आनन्द, विक्रम सम्वत संवत्सर तदुपरि खिस्ताब्द आंग्ल वर्ष 2021
  • 🔯 शक संवत – 1943,
  • ☸️ कलि संवत 5122
  • ☣️ अयन – उत्तरायण
  • 🌦️ ऋतु – सौर ग्रीष्म ऋतु
  • 🌤️ मास – बैशाख माह
  • 🌗 पक्ष – कृष्ण पक्ष,
  • 📆 तिथि :- सप्तमी – 02 जून 24:46 तक तत्पश्चात् अष्टमी
  • ✏️ तिथि के स्वामी – सप्तमी के स्वामी सूर्यदेव जी है।
  • 💫 नक्षत्र – धनिष्ठा – 16:08 तक तत्पश्चात् शतभिषा
  • 🪐 नक्षत्र के देवता, ग्रह स्वामी- धनिष्ठा नक्षत्र के देवता वसु (आठ प्रकार के वसु ) जी है। शतभिषा नक्षत्र के देवता तोयम जी है ।
  • 📣 योग – वैधृति – 27:02+ तक
  • ⚡ प्रथम करण : – विष्टि – 12:49 तक
  • ✨ द्वितीय करण : – बव – 24:46+ तक
  • 🔥 गुलिक काल : – दोपहर 12:00 से 01:30 तक है ।
  • ⚜️ दिशाशूल – मंगलवार को उत्तर दिशा का दिकशूल होता है। यात्रा, कार्यों में सफलता के लिए घर से गुड़ खाकर जाएँ ।
  • 🤖 राहुकाल- दिन – 3:00 से 4:30 तक।
  • 🌞 सूर्योदय – प्रातः 05:32
  • 🌅 सूर्यास्त – सायं 18:38
  • 🌟 अभिजित मुहूर्त पूर्वान्ह 11:51 एएम से 12:47 पीएम तक
  • ✡️ विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 पीएम से 03.33 पीएम तक
  • 🗣️ निशिथ काल रात 11.59 पीएम से 12.39 एएम तक (2 जून)
  • 🐃 गोधूलि मुहूर्त शाम 07.01 पीएम से 07.25 पीएम तक
  • 👸🏻 ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.02 एएम से 04.43 एएम तक (2 जून)
  • 💧 अमृत काल सुबह 05:41 एएम से 07:17 एएम तक
  • 💥 रवि योग सुबह 05:24 एएम से 04:08 पीएम तक (2 जून)
  • ⭐ सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 05:24 एएम से 04:02 पीएम तक
  • 🚕 यात्रा शकुन- दलिया का सेवन कर यात्रा पर निकलें।

    यह भी पढें: उम्रदराज होती आबादी से परेशान चीन, 2 की जगह 3 बच्चे पैदा करने की दे सकता है छूट

आज का मंत्र और उपाय


आज का मंत्र-ॐ अं अंगारकाय नम:। आज का उपाय-हनुमान में आम का रस चढ़ाएं। वनस्पति तंत्र उपाय- खैर के वृक्ष में जल चढ़ाएं। पर्व व त्यौहार – जून माह प्रारंभ, पंचक जारी, राजयोग, अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस, माता पिता का वैश्विक दिवस, विश्व दुग्ध दिवस।

भगवान सूर्य को सूर्यार्घ

सप्तमी तिथि को आँवला एवं अष्टमी को नारियल त्याज्य बताया गया है। सप्तमी तिथि मित्रप्रद एवं शुभ तिथि मानी जाती है। इस तिथि के स्वामी भगवान सूर्य हैं तथा भद्रा नाम से विख्यात यह तिथि शुक्ल एवं कृष्ण दोनों पक्षों में मध्यम फलदायीनी मानी जाती है। इस तिथि को सुबह सर्वप्रथम स्नान करके भगवान सूर्य को सूर्यार्घ देकर उनका पूजन करना चाहिये। उसके बाद आदित्यह्रदयस्तोत्रम् का पाठ करना चाहिये। इससे जीवन में सुख, समृद्धि, हर्ष, उल्लास एवं पारिवारिक सुखों कि सतत वृद्धि होती है एवं सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

श्री हनुमान चालीसा : https://hindi.webdunia.com/aarti-chalisa/hanuman-chalisa-hindi-117011600061_1.html