The woman forgot by depositing 32 lakh-5 साल पहले बैंक में अपनी मेहनत की पाई-पाई जमा करती रही। खर्च के पैसे निकाल लेती और एम्पलॉयर बाकी पैसा उस महिला के खाते में जमा करा देता। अगले पांच सालों में महिला ज़िंदगी के थपेड़े खाती रही और एक दिन माली हालात इतनी खराब हो गई कि न तो पास में पैसे बचे और न कोई नौकरी। ऐसे में एक दिन अचानक से एक बैंक कॉल आया तो महिला हैरान रह गई। क्या है पूरा मामला ..पढ़िये….
पाई-पाई को थी मोहताज और बैंक ने बताया लखपति..कैसे?
इंडोनेशिया में यह महिला बेहद मुश्किल दिनों से गुजर रही थी. उसकी आर्थिक स्थिति इतनी ठीक नहीं थी कि वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सके. ऐसे में एक दिन एक कॉल आया, जिसने उसकी जिंदगी ही बदल कर रख दी. इस महिला के पास एक झटके में 35 लाख रुपए आ गए. लेकिन पूरा मामला जानने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
The woman forgot by depositing 32 lakh
Cindy Prasetya नाम की यह महिला खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही थी. एक दिन उसके फोन पर अचानक बैंक की ओर से कॉल आया कि आपके खाते में 35 लाख रुपए जमा हैं. इसके बाद यह महिला काफी हैरान रह गई. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि बैंक से जो कॉल आया, वो वाकई में सच है भी या नहीं.
महिला ने 26 लाख जमा किये
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंडी ने पांच साल पहले एक बैंक में अपना खाता खुलवाया था. इसमें महिला ने एक साथ लगभग 5 लाख जमा कराए थे. चूंकि ये खाता महिला के ऑफिस की ओर से खुलवाया गया था, इसलिए सिंडी को इसकी याद नहीं रही. खाते में जमा पैसे का इंट्रेस्ट हर साल बढ़ता जा रहा था. लेकिन सिंडी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. जॉब जाने की वजह से सिंडी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसी बीच, उसे बैंक से कॉल आया कि उन्होंने पांच साल पहले एक सेविंग अकाउंट खुलवाया था. लेकिन बैंक की बात पर पहले सिंडी को भरोसा नहीं हुआ, क्योंकि उसे तो इसके बारे में कुछ भी याद नहीं था.
यह भी पढ़ें: Daughters of millionaire businessman get broken from the world
The woman forgot by depositing 32 lakh
हालांकि, इसके बाद Cindy Prasetya को अपने पुराने खाते के बारे सबकुछ याद आ गया. बुरे दौर में सिंडी के लिए यह किसी जैकपॉट से कम नहीं था. सिंडी का यह मामला इतना फिल्मी था कि बैंक वालों ने खुद इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब वायरल हो गया है. बैंक से कॉल आने के बाद जब सिंडी वहां पहुंची, तो अफसरों ने उसे खाते से पैसे निकाल लेने को कहा. मजेदार बात यह थी कि सिंडी को पता ही नहीं था कि उसके खाते में कितना पैसा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंडी ने अपने खाते में 26 लाख रुपए (cindy had deposited Rs 26 lakh) जमा कराए थे, जो इंट्रेस्ट के साथ 32 लाख हो गया था.