A New Opportunity for Youth- Digital Banking के विशेषज्ञ बनकर करियर की राह करें मज़बूत

digital-mktg-2
digital-mktg-2


A New Opportunity for Youth-बीते कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट और डिजिटल बैंकिंग में जोरदार उछाल आया है। आम आदमी से लेकर छोटे-बड़े सभी कारोबारी डिजिटल पेमेंट लेने लगे हैं। यह काफी आसान भी है। खासकर कोविड के इस दौर में लोगों ने इसका भरपूर फायदा उठाया है। इसके लिए आपको बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होती। घर बैठे ही सारी बैंकिंग हो जाती है। साथ में शारीरिक दूरी भी बनी रहती है। छूट और कैशबैक की विभिन्न स्कीमों से डिजिटल बैंकिंग और भी अधिक लोगों को लुभा रही है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की एक ताजा रिपोर्ट बताती है कि हर महीने स्मार्टफोन आधारित डिजिटल पेमेंट्स प्लेटफॉर्म के यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। देश की कुल जीडीपी में डिजिटल पेमेंट की हिस्सेदारी करीब 10 फीसद है, जिसे अगले साल तक बढ़ाकर 15 फीसद तक करने का लक्ष्य है।

Banking concept: Bank Transfer
google image

ऑनलाइन पैसों के लेन देन से लेकर ये सारे काम

वैसे तो डिजिटल बैंक और हमारे पारंपरिक बैंक एक ही प्रकार की बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। लेकिन बैंक की शाखा की तरह डिजिटल बैंक की कोई फिजिकल ब्रांच नहीं होती। यह पूरी तरह से ऑनलाइन संचालित होता है और टेक्नोलॉजी की सहायता से बैंक को ही ग्राहकों तक पहुंचाया जाता है। लोगों के बैंक जाकर होनेवाले काम, घर बैठे हो जाते हैं।

A New Opportunity for Youth -डिजिटल बैंकर क्या करते हैं

डिजिटल बैंकर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अधिक से अधिक नये ग्राहक बनाने में अपना योगदान देता है। वर्तमान ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के लाभ बताते हुए उन्हें भी मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा,निर्धारित नियमों के अनुसार ग्राहकों के उचित दस्तावेज इकट्ठा करना या केवाइसी करने जैसी जिम्मेदारी भी डिजिटल बैंकर ही निभाते हैं। साथ ही रिलेशनशिप मैनेजर या वेल्थ मैनेजर के रूप में ये प्रोफेशनल डिजिटल बैंकिंग में सामने आने वाली समस्याओं के निवारण के साथ-साथ ग्राहकों को निवेश के बारे में भी जानकारी देने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें: रोज़ चलें 10 हजार कदम, 21% ब्याज देगा यह बैंक

कोर्स एवं योग्यताएं

यदि आप डिजिटल बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक हैं और कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास किया है तो तीन वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस का कोर्स कर सकते हैं। एक वर्षीय ग्लोबल पीजी डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस जैसे कोर्स करके भी इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है। एक वर्षीय कोर्स किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट छात्र कर सकते हैं।

A New Opportunity for Youth-संभावनाओं की बहुलता

जिस प्रकार बीपीओ सेक्टर में बहुत सी नौकरियां भारत में शिफ्ट हुईं, वैसे ही बैंकिंग में भी होने की पूरी आशा है क्योंकि बाकी देशों में डिजिटल बैंकिंग बढ़ने के साथ-साथ हमारे देश में रिलेशनशिप मैनेजर, वेल्थ मैनेजर या प्रोडक्ट मैनेजर जैसी डिजिटल बैंकिंग नौकरियां भी आउटसोर्स होने लगेंगी। सरकार और आरबीआई की ओर से डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिए जाने से अब डिजिटल बैंकर्स की डिमांड सार्वजनिक और निजी बैंकों के अलावा सभी वित्तीय संस्थानों में बढ़ी है। पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी कंपनियां भी अपने यहां डिजिटल बैंकिंग से जुड़े प्रोफेशनल्स को नियुक्ति में प्राथमिकता दे रही हैं। विदेश के वित्तीय संस्थानों में भी इनकी मांग है।

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में बैंकिंग, बीमा क्षेत्र को छोड़कर बंद होंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार, शूटिंग पर भी रोक

  • सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, कर्नाटक