Cloudburst in Jammu And Kashmir-किश्तवाड़ के एक गांव में 7 लोगों की मौत, 17 घायल, 14 लापता
कारगिल, बांदीपोरा जिले में भी फटा बादल ; पनबिजली परियोजना को भारी नुकसान
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ और अमरनाथ में बादल फटने की घटनाएं बेहद डरावने वाली हैं। इसके अलावा हिमाचल के लाहौल सपीति और यूटी लद्दाख में बादल फटने की घटनाओं ने जबरदस्त तबाही मचाई। सबसे ज्यादा तबाही जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के होंजर दचान गांव में हुई। यहां बुधवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे बादल फटने से कई मकान जमींदोज हो गये। पुलिस के अनुसार, लापता हुए करीब 40 लोगों में से 7 के शव मिल चुके हैं। बचाव दल ने 17 घायलों को बचा लिया है। करीब 14 अन्य लोगों की तलाश जारी है। घायलों में से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के मैचर, पद्दार और बंजवाह में भी बाढ़ आई है।
लाहौल में 5 की मौत

लाहौल में 5 की मौत हुई। जबकि लद्दाख के कारगिल जिले में भी 2 गांवों में बादल फटे। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारगिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर खंगराल गांव और सांकू डिवीजन से करीब 40 किलोमीटर दूर सांगरा गांव में बादल फटा। यहां किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, हालांकि अचानक आई बाढ़ ने लघु पनबिजली परियोजना सहित संपत्ति को बहुत नुकसान पहुंचाया। उधर, उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अलोसा अष्टांगू क्षेत्र के ऊपरी इलाके में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। एक पुल बह गया है। क्षेत्र में फसलें पूरी तरह तबाह हो गयी हैं।
यह भी पढ़ें: खतरे में Himalayan Range, चंडीगढ़ से देहरादून तक कुदरती आपदा का खतरा…
Cloudburst in Jammu And Kashmir
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना से उत्पन्न स्थिति पर केंद्र सरकार नजर रख रही है और प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह से बात की और स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की।
कई दिन से हो रही है बारिश
इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रुक-रुककर भारी बारिश जारी रहेगी। प्रवक्ता ने कहा, ‘कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है, जिससे अचानक बाढ़ आने, मिट्टी धंसने, भूस्खलन होने और निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका है।