सबके सामने सपना को किस कर दिया
आंखों में आखें डालकर गले में बांह डाली
एक स्टेज शो के दौरान एक लड़के ने सिंगर सपना को किस कर दिया। खबर है न चौंकाने वाली…दरअसल सपना चौधरी इन दिनों खूब चर्चा में रहती हैं। हो भी क्यों न, बिग बॉस की इस पूर्व कंटेस्टेंट को अच्छी -खासी पब्लिसिटी जो मिल गई है। वैसे सपना के शो में अब केवल हंगामा नहीं होता, बल्कि बहुत कुछ ऐसा भी होता है जिसे देखकर हम आप सब चौंके बिना नहीं रह पाते। ऐसा ही कुछ हुआ 13 फरवरी को जिसने सपना के चाहने वालों के दिलोदिमाग पर एक सवाल छोड़ दिया कि आखिर कौन है ये शख्स……..
दरअसल 13 फरवरी को किस डे था। वेलेन्टाइन डे से ठीक एक दिन पहले। इस दिन सपना को स्टेज शो के दौरान एक शख्स ने सबके सामने किस कर दिया।
इन दिनों सपना बिहार, झारखंड समेत अलग-अलग जगहों पर स्टेज़ परफोर्मेंस देती दिख जाती हैं ऐसे में उनके फैन्स की तादाद में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। अब यही फैन्स सपना से पूछ रहे हैं कि कौन है यह शख्स जो सपना की आंखों में आंखें डालकर उनसे बात करता है और फिर गले में हाथ डालकर पब्लिकली किस भी कर देता है? हालांकि इसके बाद आगे क्या हुआ यह इस वीडियो में नहीं है। इस शख्स की कुछ और तस्वीरें भी दिखाई गई है।
Also Read: सपना का सुपर कूल लुक देखा….
अब यह तो सपना ही बता सकती है कि किस करने वाला उनका फैन था या कोई सिरफिरा। वैसे जिस तरह सपना इस शख्स के साथ कंफर्टेबल दिख रही हैं उससे लगता है कि शख्स खास है। बता दें कि सपना के गानों में बिहार और भोजपुरी वर्ल्ड में खासी डिमांड है। सपना के बहुत सारे फैन्स भोजपुरी बेल्ट में भी हैं। भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स के साथ भी सपना के अच्छे और बेहतर संबंध हैं। वैसे सपना तो अब बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं।