8.5 million deaths per year from high blood pressure-दुनियाभर में high blood pressure से पीड़ित लोगों की संख्या पिछले 30 वर्षों में दोगुनी हो गई है। इनमें से ज्यादातर मामले कम और मध्यम आय वाले देशों में बढ़े है। यह जानकारी पत्रिका ‘लैंसेट’ में प्रकाशित एक अध्ययन में रिपोर्ट में दी गयी है। अध्ययन के अनुसार हर साल दुनियाभर में 85 लाख लोगों की मौत उच्च रक्तचाप की वजह से होती है और यह stroke, heart disease, vascular diseases and kidney diseases से जुड़ी मुख्य वजह है। रक्तचाप के स्तर को घटाकर आघात की संख्या में 35-40 फीसदी, दिल के दौरे में 20-25 प्रतिशत तक और हृदय गति रुकने में करीब 50 फीसदी की कमी आ सकती है।
8.5 million deaths per year from high blood pressure

international team of researchers ने 184 देशों में तीन से अधिक दशकों में 30-79 वर्ष की आयु वाले 10 करोड़ से अधिक लोगों के रक्तचाप का विश्लेषण किया। उन्होंने पाया कि 1990 में 30 करोड़ 31 लाख महिलाएं और 30 करोड़ 17 लाख पुरुष उच्च रक्तचाप के मरीज थे जबकि 2019 में 60 करोड़ 26 लाख महिलाएं और 60 करोड़ 52 लाख पुरुष इस बीमारी से पीड़ित थे। यह भी पढ़ें: हाई बीपी के मरीज़ों के लिये रामबाण हैं ये योग
53% महिलाओं, 62% पुरुषों को नहीं मिला इलाज

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि बीमारी का आसानी से पता लगाने और इलाज के कम खर्च के बावजूद 2019 में विश्वभर में उच्च रक्तचाप से पीड़ित करीब आधे लोगों को उनकी स्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी। साथ ही करीब आधी महिलाओं (53 प्रतिशत) और पुरुष (62 प्रतिशत) को इलाज नहीं मिला। ब्रिटेन स्थित इम्पीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर एवं अध्ययन के लेखक माजिद इज्जती ने कहा, ‘पिछले कुछ दशकों में चिकित्सीय और औषधीय प्रगति के बावजूद उच्च रक्तचाप प्रबंधन में वैश्विक प्रगति धीमी रही है और उच्च रक्तचाप के ज्यादातर मरीजों को इलाज नहीं मिला।’
यह भी पढ़ें: हार्ट के लिये कितना खतरनाक है हाई ब्ल्ड प्रेशर?/ How High Blood Pressure Can Lead To Heart Diseases
8.5 million deaths per year from high blood pressure-इन देशों में कम रही मरीजों की दर
अध्ययन के अनुसार, कनाडा और पेरू में 2019 में सबसे कम लोगों में उच्च रक्तचाप देखा गया। ताइवान, दक्षिण कोरिया, जापान और स्विट्जरलैंड, स्पेन समेत पश्चिमी यूरोप के कुछ देशों तथा ब्रिटेन में महिलाओं में उच्च रक्तचाप की दर कम रही जबकि एरिट्रिया, बांग्लादेश, इथियोपिया और सोलोमन द्वीप में पुरुषों में उच्च रक्तचाप की दर कम रही।