761 Candidates Clear UPSC Exam Results : शुभम कुमार टॉपर, जागृति दूसरे और अंकिता तीसरे स्थान पर

civil services
civil services

Civil Services Examination 2020 Final Results: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. UPSC ने इस बार नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. फाइनल रिजल्ट में शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि आईएएस अधिकारी और 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी UPSC की परीक्षा में पास हुई हैं. रिया डाबी ने 15वां रैंक हासिल किया है.

545 पुरुष और 216 महिलाएं उत्तीर्ण

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. UPSC ने इस बार नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. GC से 263, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 86, OBC से 229, SC से 122, ST से 61 ने परीक्षा पास की.

यह भी पढे़ं: How to prepare for civil services- अक्तूबर में है प्रिलिम, क्या हो तैयारी का तरीका, जानिये एक्सपर्ट्स से…

IIT BOMBAY से सिविल इंजीनियर हैं शुभम

UPSC

शुभम कुमार ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है। जागृति अवस्थी ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल करने वाली महिला उम्मीदवारों में टॉपर हैं। उन्होंने MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है.

टॉप 5 में 3 छात्राएं

टॉप 5 में 3 छात्राएं हैं. परीक्षा कि रिजल्ट static.pib.gov.in पर क्लिक करके देख सकते हैं. यूपीएससी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि, चुने गए कुल उम्मीदवारों में से 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं..

86 कैंडिडेट्स EWS श्रेणी से हैं

761 में 263 कैंडिडेट्स जनरल श्रेणी से. 86 कैंडिडेट्स EWS श्रेणी से हैं. 229 कैंडिडेट्स ओबीसी वर्ग से जबकि 122 कैंडिडेट्स एससी श्रेणी के हैं. एसटी श्रेणी के 61 कैंडिडेट्स पास हुए हैं.

ये हैं सिविल सर्विस 2020 के टॉप 10

1- शुभम कुमार
2- जगृति अवस्थी
3- अंकिता जैन
4- यश जालूका
5- ममता यादव
6- मीरा के
7- प्रवीण कुमार
8- जीवानी कार्तिक नागजीभाई
9- अपला मिश्रा
10- सत्यम गांधी