75 Mohalla Clinics in Punjab- 15 अगस्त से शुरू होंगे 75 मोहल्ला क्लीनिक, 5 साल में बनेंगे 16 नये मेडिकल कॉलेज

75 Mohalla Clinics in Punjab
75 Mohalla Clinics in Punjab

75 Mohalla Clinics in Punjab-पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बजट में ऐलान किया है कि राज्य में 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। सोमवार को विधानसभा में मान सरकार का पहला बजट पेश करते हुए इस साल सरकार द्वारा 117 मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इनकी स्थापना पर 77 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 15 अगस्त से 75 मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जा रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि मोहाली में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलियरी साइंसेज स्थापित किया जाएगा। इसके लिए काम शुरू हो चुका है। चीमा ने पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए 4731 करोड़ का प्रावधान करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने हादसों में घायल होने वाले लोगों को त्वरित इलाज का फैसला लिया है। जिसके लिए दिल्ली की तर्ज पर फरिश्ते योजना शुरू की जा रही है। हादसों में घायल व्यक्ति को कोई भी अस्पताल पहुंचा सकता है। अस्पताल बिना किसी पूछताछ के पीडि़त का इलाज करके उसकी जान सुरिक्षत करेगा। घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले से किसी तरह की पूछताछ की बजाए उसे सम्मानित किया जाएगा।

राज्य में मेडिकल कालेजों की संख्या बढक़र 25 होगी

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आगामी पांच वर्षों के दौरान राज्य में 16 नए मेडिकल कालेजों की स्थापना करेगा जिससे राज्य में मेडिकल कालेजों की संख्या बढक़र 25 हो जाएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि अगले दो वर्षों के भीतर पटियाला व फरीदकोट में दो सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। वर्ष 2027 तक प्रदेश में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना की जाएगी।

75 Mohalla Clinics in Punjab-सामान्य श्रेणी के छात्रों को मिलेगा वजीफा

पंजाब में अब सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को भी छात्रवृति मिलेगी। इसके लिए बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके लिए ड्राफ्ट योजना बहुत जल्द जारी की जाएगी।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने ऐलान किया कि प्रदेश के सौ स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस के रूप में अपग्रेड किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों को प्री-प्राइमरी से हायर सैकेंडरी तक की शिक्षा एक ही छत तले दी जाएगी।
इन स्कूलों में डिजीटल क्लासरूम, लैब, व्यावसायिक प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। सरकार ने इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए दो सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।.

75 Mohalla Clinics in Punjab-

वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक पहली से आठवीं कक्षा तक सभी लड़कियों तथा एससी, एसटी, बीपीएल लडक़ों को वर्दी प्रदान की जा रही है। अब इस योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश में पहली से आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी प्रदान की जाएगी। दिल्ली सरकार की तर्ज पर पंजाब में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पंजाब युवा उद्यमी कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस योजना के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को दो हजार रुपये देगी। प्रदेश के 500 सरकारी स्कूलों में डिजीटल क्लासरूम स्थापित करने का ऐलान करते हुए 40 करोड़ रुपये का प्रबंध किया है। वित्त मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज स्कूलों में चारदीवारी भी नहीं है।
प्रदेश के 2728 ग्रामीण तथा 212 शहरी स्कूलों में नई चारदीवारी बनाने तथा 2310 ग्रामीण व 93 शहरी स्कूलों की चारदीवारी की मरम्मत के लिए बजट में 424 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।