दुनिया में कई ऐसे Volcano यानी ज्वालामुखी हैं, जो बेहद खतरनाक ( 5 Most Dangerous Volcano) माने जाते हैं। Latin America में ही ऐसे कई Active volcano हैं लेकिन इन में से कुछ बेहद ख़तरनाक हैं। ये ज्वालामुखी या तो समय-समय पर भड़कते रहते हैं या फिर इनकी विनाशकारी क्षमता इन्हें ख़तरनाक श्रेणी में रखती है। मार्च में Sinabung Volcano (इंडोनेशिया) में भयंकर विस्फोट इसके ताजा उदाहरण है। जिसने भी यह नजारा देखा उसके होश उड़ गए। आसमान में 5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली राख ने लोगों को चिंता में डाल दिया। इसी तरह कुछ समय पहले ग्वाटेमाला (Guatemala) में हुए भयानक ज्वालामुखी विस्फोट में 75 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से ज़्यादा लोग लापता हो गये।
5 Most Dangerous Volcanoes-Chile‘s most active volcano villarrica is one

चिली में करीब 95 सक्रिय ज्वालामुखी है, उनमें से ये विलरिका ज्वालामुखी 1847 मीटर ऊंचा है और यह सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है। यह पर्यटन स्थलों के क्षेत्र में स्थित है। 2015 में ये भड़का था, जिसके बाद हवा में 1000 मीटर से उंचा लावा निकला था। उस वक्त आसपास के इलाकों को खाली करा दिया गया था।
Popocatepetl, Mexico

यह ज्वालामुखी 5,452 मीटर ऊंचा है और अत्यधिक सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माना जाता है। यही कारण है कि इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। यह मैक्सिको सिटी से दक्षिणपूर्व में करीब 70 किलोमीटर दूर है। अगर इसमें विस्फोट हुआ तो करीब 2.5 करोड़ लोग प्रभावित होंगे। साल 1994 के बाद यह सक्रिय हो गया है। इससे राख और लावा निकलते रहते हैं। साल 2016 में राखों का धुंध तीन किलोमीटर तक ऊपर उठा था, जिसके बाद प्यूएबला राज्य में अलर्ट जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें:Top 5 Controversial Love Affairs Of Amir Khan, Priety Zinta से सीक्रेट शादी के भी थे चर्चे
5 Most Dangerous Volcanoes-Colima Volcano, Mexico

इसकी गिनती मैक्सिको के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी में होती है। हाल के सालों में यह समय-समय पर राख और धुआ छोड़ता रहा है। इसकी ऊंचाई 3280 मीटर है और ये जलिस्को और कोलिमा की सीमा पर स्थित है। 2015 और 2016 में इसके राखों के फव्वारे की वजह आसपास के इलाके खाली करा दिए गए थे।
Turrialba Volcano, Costa Rica

ये ज्वालामुखी कोस्टारिका के बीचोंबीच स्थित है। यह कैलिफोर्निया के सैन जोस शहर के करीब 60 किलोमीटर दूर है। सितंबर 2016 में इससे भयानक विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आसपास के शहरों पर राख के बादल छा गए थे। ये विस्फोट इस ज्वालामुखी का कई दशकों में सबसे बड़ा विस्फोट माना जाता है। तब से इस ज्वालामुखी से धुआं, राख और गरम पदार्थों का उत्सर्जन होता रहा है।
यह भी पढ़ें: फिलीपीन में #TyphoonGoni ने दी दस्तक, 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
South America’s most famous volcano-Cotopaxi

Cotopaxi, Ecuador 5,897 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी है। यह इक्वाडोर की राजधानी क्विटो से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है। इसमें सबसे भयानक विस्फोट 1887 में हुआ था। वहीं साल 2015 में राखों के घने बादल निकलने लगे, जिसके बाद देश में अलर्ट जारी करना पड़ा। इसके बाद से ज्वालामुखी का लगातर मॉनिटर किया जाता रहा है।