2500 Crore की हेरोइन मिलने के बाद आरोपियों के बारे में कई खुलासे हो रहे हैं। rs 2500 Worth Heroin -दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 350 किलो हेरोइन जब्त की थी, चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीन आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार किए गए और एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस पूरे मामले के तार हरियाणा के फरीदाबाद जिले से जुड़े हुए हैं. जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे फरीदाबाद के सेक्टर-65 में बनी सोसायटी में फ्लैट नंबर-404 को किराए पर लेकर रह रहे थे. ईटीवी भारत की टीम उसी फ्लैट में पहुंची जहां आरोपी रह रहे थे और कई बातों का पता लगाया.
फ्लैट से मिली ढाई हजार करोड़ रुपए की हेरोइन मिली

इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल जिस सोसायटी के फ्लैट से ढाई हजार करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी उस सोसायटी में बने फ्लैट्स सेना के जवानों और अन्य आर्म्ड फोर्सेज के रिटायर हो चुके कर्मचारियों के हैं. यहीं पर पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपियों ने पूरी प्लानिंग करके फ्लैट किराए पर लिया था. लेकिन पुलिस लगातार इन आरोपियों का पीछा कर रही थी जिसकी बदौलत इनके मंसूबों पर पानी फिर गया.
2500 Crore Worth Heroin-आर्मी के रिटायर्ड अफसरों की कॉलोनी में रह रहे थे
सोसायटी में बने फ्लैट्स सेना के जवानों और अन्य आर्म्ड फोर्सेज के रिटायर हो चुके कर्मचारियों के हैं. यहीं पर पंजाब के रहने वाले दोनों आरोपियों ने पूरी प्लानिंग करके 4 जुलाई को फ्लैट किराए पर लिया था. इन दोनों आरोपियों को लगा कि वो इस सोसाइटी में पूरी तरह से सेफ रहेंगे क्योंकि इस सोसाइटी में बेहद कम लोगों का आना जाना होता है.आसपास की कंपनियों में नौकरी करने वाले लोग ही रहते हैं जिनका परिवार उनके साथ नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: BSF ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया
पड़ोसियों ने किया खुलासा
आरोपियों को लगा कि कम लोगों के होने की वजह से उन पर कोई ध्यान नहीं देगा और वो अपने प्लान में कामयाब हो जाएंगे. इसके अलावा इस सोसायटी में रहने वाले लोगों ने भी आरोपियों को लेकर कई खुलासे किए हैं. लोगों ने बताया कि यहां पंजाब के सरदार रहते थे.ये अपने मकान से कम ही बाहर निकलते थे और आसपास रहने वाले लोगों से बात भी नहीं करते थे.