17 new cases of Omicron in the country- महाराष्ट्र में 7 की पुष्टि, राजस्थान और दिल्ली भी पहुंचा नया वेरियंट

omicron
omicron

17 new cases of Omicron in the country-देश में रविवार को कोराेना के नये स्वरूप ओमीक्राॅन के 17 मामलों की पुष्टि हुई। दिल्ली में इसका पहला केस मिला, वहीं महाराष्ट्र में 7 नये मरीज पाये गये और राजस्थान में सबसे ज्यादा 9 मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना के इस नये स्वरूप के मामलों की संख्या 21 तक पहुंच गयी है।

दिल्ली में मरीज़ मिला

दिल्ली में तंजानिया से आया 37 वर्षीय एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया। उसे लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने बताया कि मरीज भारतीय है और वह तंजानिया से आया है। उसके गले में सजून, बुखार और शरीर में दर्द जैसे संक्रमण के मामूली लक्षण हैं, उसे 2 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

17 new cases of Omicron in the country-पुणे में 7 केस

वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले में मिले 7 संक्रमितों में नाइजीरिया से अपने भाई को मिलने आयी एक महिला और उसकी 2 बेटियां शामिल हैं। महिला का भाई और उसकी 2 बेटियां भी ओमीक्रॉन से संक्रमित पाई गयी हैं। वहीं, फिनलैंड से पुणे लौटे एक अन्य व्यक्ति के भी ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें: For Mental And Physical Health- कोविड से उबरने के बाद अपनाएं स्वस्थ लाइफस्टाइल

अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध ही प्रभावी तरीका : जैन

omicron 2

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमीक्रॉन स्वरूप को फैलने से रोकने का सबसे प्रभावी तरीका अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित करना है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा बताया जा रहा है कि ओमीक्रॉन के पूरी तरह असर दिखाने में कोरोना के अन्य स्वरूपों की तुलना में अधिक समय लग सकता है। इसका अर्थ है कि हवाई अड्डे पर जांच के दौरान संक्रमित व्यक्ति में संक्रमण का पता नहीं चलने की संभावना है। सभी मामले इससे प्रभावित अन्य देशों से जुड़े हैं। केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।’

17 new cases of Omicron in the country-कोरोना से मौत के 2796 मामले बढ़े

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8895 नये मामले सामने आये। वहीं, बिहार में आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद देश में एक दिन में संक्रमण से मृत्यु के 2796 मामलों की पुष्टि हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें बिहार के 2426 मामले हैं, जिन्हें रविवार के आंकड़ों में शामिल किया गया। इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 4,73,326 हो गयी। कोरोना के उपचाराधीन मरीजाें की संख्या 99,155 रह गयी हे। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.35 प्रतिशत दर्ज की गयी। दैनिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत रही। देश में कोरोना की चपेट में आ चुके लोगाें की संख्या बढ़कर 3,46,33,255 हो गयी है। इनमें से 3,40,60,774 रोगी उबर चुके हैं, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गयी है।