10 killed in Kinnaur landslide so far-हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर में हुए भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इस घाटी में बीते एक महीने में यह दूसरा हादसा है। खबर लिखे जाने तक भूस्खलन की इस घटना में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी। घटना में 60 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। इससे पहले बीते 26 जुलाई को भी किन्नौर में भूस्खलन की चपेट में आकर 9 पर्यटकों की मौत हो गयी थी। जब एक ट्रैवलर पर पत्थर गिरे थे।
बताया जा रहा है बस में 24 यात्री सवार थे। मलबे में 60 से अधिक लोग दबे बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन समेत अन्य अधिकारी मौके पर हैं। एनडीआरएफ समेत सीआरपीएफ व आइटीबीपी की टीमें भी मौके पर डटी हैं। सीएम जयराम ठाकुर हादसे का जायजा लेने झाकड़ी पहुंचे, वहां से सड़क के माध्यम से निगुलसरी पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Several Feared Dead In Landslide- बस में 30-5 लोगों के सवार होने की आशंका, मलबे में रेस्क्यू टीम तलाश रही ज़िंदगी
एक बस और 6 अन्य वाहन दबे
10 killed in Kinnaur landslide so far
आज दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर निगुलसेरी के पास थाच नाला नामक स्थान पर भूस्खलन हुआ। पहाड़ से भारी भरकम चट्टानें अचानक खिसकना शुरू हो गयीं। राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस, एक ट्रक और कई छोटे वाहन इन चट्टानों की चपेट में आ गये। एचआरटीसी बस के चालक और परिचालक ने इस दौरान छलांग लगाकर जान बचा ली। हालांकि बस और अन्य वाहनों में यात्रा कर रहे 60 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। एचआरटीसी की बस किन्नौर के मूरंग से हरिद्वार जा रही थी। रिकांगपिओ अखबार लेकर जा रही एक टाटा सूमो भी भूस्खलन की चपेट में आ गयी। इसमें 8 लोग सवार थे।
पत्थर गिरने से बचाव कार्य में भी बाधा
हादसे की सूचना मिलते ही किन्नौर जिला प्रशासन राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर आईटीबीपी और सेना के शिविर भी हैं, जहां से जवान और अधिकारी राहत व बचाव कार्य में हाथ बंटाने के लिए मौके पर पहुंच गये। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी घटना स्थल पर पहुंच गयीं। किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि राहत व बचाव कार्य रात भर चलेगा। हालांकि, पहाड़ से गिर रहे पत्थरों के कारण इसमें लगातार बाधा आ रही है। राहत कार्य में मदद के लिए हरियाणा और उत्तराखंड से हेलीकॉप्टर भी मंगवाए गये हैं।
यह भी पढ़ें: Massive Landslide In Himachal-किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकी, 9 की मौत
10 killed in Kinnaur landslide so far-घायलों का ब्यौरा
