Beer Care For Hair-सर्दियां आने को हैं और साथ ही लाने वाली हैं ढेर सारी स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अभी से अपनी केयर करनी है इसके बारे में विचार करें। स्किन और हेयर केयर के लिए बियर एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बीयर आपके बालों और स्किन के लिए बहुत अच्छी होती है। यह एक नेचुरल हेयर कंडीशनर है जो आपके बालों को सॉफ्ट बनाता है। और साथ ही बियर आपकी स्किन में ग्लो लाती है। आइए जानें कि बियर आपके बालों और स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है।
बेजान बालों में लौटाए जान
बियर माल्ट से बनती है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। साथ ही माल्ट आपके बालों को चमकदार बनाने में हेल्प करता है। कंडीशनर के तौर पर इसका इस्तेमाल करने से बालों में शाइन आती है। शैंपू करने के बाद बियर से बाल धोने से या बियर स्प्रे करने से बाल रिपेयर होते हैं और नेचुरल शाइन लौटने लगती है।
Beer Care For Hair- ड्राई बालों के लिए वरदान
जी हां ड्राई बालों के लिए बियर किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की नेचुरल नमी को बनाए रखता है। इसमें विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को मुलायम बनाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
आधा कप बीयर लें और इसमें दो कप पानी मिला लें। इससे अपने बालों को अच्छी तरह से धोयें लें। इसके बाद बालों को साधारण पानी से न धोयें और उन्हें ऐसे की सूखने दें। इसके लिए आप बियर शैंपू का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Beer Care For Hair-हेयर फॉल में भी फायदेमंद

बियर बालों को मजबूत बनाती है। मौजूद गेंहू या माल्ट जैसे तत्व बालों को मजबूत बनाने में हेल्प करते हैं। बीयर में मौजूद मिनरल, अमीनो एसिड और विटामिन बालों को जरूरी पोषण देता है। साथ ही बियर शैंपू के बाद इसे कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करने से बाल अधिक सेहतमंद होते हैं। इसके अलावा, बियर से बालों को धोने से वह घने दिखने लगते हैं और उनकी क्वालिटी भी निखरती है। जिससे बालों का गिरना कम हो जाता है।
बालों को नुकसान से बचाये
दरअसल, हम बालों की स्टाइलिंग में कई तरह से कैमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं इससे बाल रूखे हो जाते हैं साथ ही साथ बाल दो मुहें भी होने लगते हैं । बियर बालों मुंहे होने से भी बचाती है ।
Beer Care For Hair- कैसे करें इस्तेमाल?
दो मुंहें की समस्या से निजात के लिए थोड़ी सी बियर अपनी हथेलियों में लें और फिर इससे अपने बालों कि मसाज करें। उसके कुछ घंटों के बाद बाल धो लीजिए। इसके अलावा बियर में कुछ देर बालों को डूबोकर रखने से भी दोमुंहे बालों की समस्या दूर हो जाती है।
स्किन केयर
बियर सिर्फ बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत अच्छी होती है। स्किन पर बियर इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स खुल जाते है। जिससे सारी गंदगी पोर्स से बाहर निकलती है और स्किन ग्लो करने लगती है।
मुंहासों से दिलाए निजात

गर्मियों में सबसे ज्यादा शिकायत मुंहासों की होती है । लड़कियां मुहासों के ट्रीटमेंट में हज़ारों रुपए फूंक देती हैं लेकिन एक बियर आपकी इस समस्या को दूर कर सकती है । जी हां इसमें एंटी बैक्टीरियल तत्व पाये जाते हैं इसलिए इसे अपने फेस पैक में मिलाकर लगाएं।
Beer Care For Hair-pH को करे बैलेंस
अगर आपकी स्किन का pH सही नहीं है तो या तो आपकी त्वचा ऑयली हो जाएगी या फिर वह बहुत ही ज्यादा ड्राई हो जाएगी। ऐसे में बियर उसे बैलेंस कर देता है। इस तरह से बियर स्किन के pH को भी बैलेंस करती हैं।
स्किन केयर के लिए बियर का इस्तेमाल
- 1- थोड़ी-सी बियर में नींबू का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। इससे चेहरे के ब्लैक हैड्स दूर हो जाएंगे।
- 2- एलोवेरा जेल में थोड़ी-सी बियर मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है और स्किन में निखार आता है।
- 3- बियर में 2 चम्मच पपीते का पेस्ट मिलाएं और इसे चेहरे पर कुछ देर लगा कर रखें। इससे सनबर्न और टैनिंग की समस्या दूर होती है।
- 4- चेहरे की रंगत निखारने के लिए 2 चम्मच बियर में आधा चम्मच दही, ऑलिव ऑयल और बादाम का पेस्ट डालें। इससे चेहरे की मसाज करें और 5 मिनट के बाद धो लें।
- 5- बियर में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और इससे 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
- 6- पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए 1 चम्मच बियर में दही, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाने ना सिर्फ मुंहासों से निजात मिलती है बल्कि ग्लो भी आता है।