दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शादी करने जा रहे हैं। आगामी 14 और 15 नवंबर को इटली में इस जोड़े की शादी की शहनाई गूंजेगी। इसी बीच दोनों सेलेब्स अपने परिवार के साथ इटली रवाना हुए। शनिवार तड़के दीपिका को रणवीर के फैमिली मेंबर्स के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।एयरपोर्ट पर कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आया।
दुल्हन बनने जा रहीं दीपिका पादुकोण व्हाइट हाई नेक टॉप और स्लिट स्कर्ट में देखी गईं। जबकि रणवीर सिंह ने बंद गले का सूट कैरी किया.
दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर अपने होने वाले सास-ससुर और ननद से बातचीत करती दिखीं.
https://www.instagram.com/p/Bp-XunAHMzg/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भगनानी, मां अंजु भगनानी और बहन रितिका भगनानी के साथ नजर आईं.
https://www.instagram.com/p/Bp_NG-RgFhF/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
रणवीर-दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं और यह शादी इटली के ‘लेक कोमो’ में होगी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में 30 गेस्ट होंगे. ऐसे में मेहमानों के नामों को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं. हाल ही में जोड़ी फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली, फराह खान के घर वेडिंग का न्यौता देने पहुंची थी.