यूसुफ ख़ान से दिलीप कुमार क्यों बने ‘Tragedy King’ ? जानिए किस डर से बदला नाम

dilip kumar ram-or-shyam
dilip kumar ram-or-shyam

दुनियाभर में दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के नाम से शौहरत पाने वाले मोहम्मद यूसुफ ख़ान को शायद खुद भी ये अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि वो एक दिन हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार के नाम से जाने जाएंगे।  उनके घर मे फिल्मों से दूर-दूर तक किसी का कोई नाता नहीं था। और न ही खुद उनकी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी थी लेकिन शायद ये किस्मत ही थी जो उन्हे यहां ले आई।

देवकी रानी से मिला था नया नाम–यूसुफ ख़ान से बने दिलीप कुमार

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि जिनके अभिनय की आज मिसालें दी जाती हैं, वो खुद फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं रखते थे । एक बार अपने दोस्तों के साथ उनका Bombay Talkies की मालिक देविका रानी से मिलना हुआ। देविका रानी को पहली ही नज़र में दिलीप कुमार के अंदर एक सुपरस्टार दिखने लगा था। इस बात का जिक्र दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा ‘द सबस्टैंस एंड द शैडो’ में किया है।

दिलीप कुमार के मुताबिक देविका रानी ने कहा कि ‘’मैं तुम्हे जल्द से जल्द एक एक्टर के तौर पर देखना चाहती हूं’’। उन्होने ही दिलीप कुमार को एक नया नाम अपनाने का सुझाव दिया। देविका रानी का कहना था कि तुम्हारा एक स्क्रीन नेम होना चाहिए। ये सुनते ही उनकी बोलती बंद हो गई थी क्योंकि उन्हे अपना नाम बदलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसलिए उन्होंने देविका रानी से पूछा था, ‘क्या ऐसा करना वाक़ई जरूरी है?’ इस पर देविका रानी का जवाब था कि तुम्हारे लिए ये फ़ैसला एकदम सही है।

यह भी पढ़ें: जब 22 बरस छोटी सायरा पर आया दिलीप कुमार का दिल, मधुबाला से भी किया था मोहब्बत का इज़हार

अशोक कुमार की जगह नए कुमार को Introduce करना चाहती थीं देविका

इस नाम को बदलने का दूसरा कारण ये भी था कि देविका रानी उस समय अशोक कुमार से नाराज थीं। इसलिए वह पर्दे पर एक और कुमार को चाहती थीं, इसलिए उन्होंने उनका नाम बदला। इस तरह देविका रानी की जिद से मौहम्मद युसुफ ख़ान बने गए दिलीप कुमार ।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में है दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घर, जानिये क्या है उनका हाल…

पिता के डर से बदला नाम, यूसुफ ख़ान से दिलीप कुमार बने

दिलीपु कुमार उर्फ यूसुफ खान अपने पिता से बेहद डरते थे। उनके परिवार को फिल्मी दुनिया बिलकुल पसंद नहीं था। यही वजह थी कि वो नहीं चाहते थे कि उनके पिता को कभी उनके काम के बारे में पता चले । जब देवकी रानी ने उन्हें नाम बदलने को कहा तो उन्हे लगा कि नए नाम से उनके परिवार को कुछ पता नहीं चलेगा और फिर वो नाम बदलने को राज़ी हो गए । हालांकि बाद में जब दिलीप कुमार सुपर स्टार बन कर उभरे तो उनके पिता के लिए ये बड़े गर्व की बात थी। 25 साल की उम्र में वो हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन चुके थे..

Richa R singh