महिला क्रिकेट की नई Sensation बनी Harleen Deol, बाउंड्री के नजदीक पकड़ा कैच, खूबसूरती के चर्चे हैं अलग

Harleen Deol का करिश्माई कैच
Harleen Deol

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम की युवा खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) का कैच (magnificent catch) इन दिनों सुर्खियों में है। उन्होंने इंग्लैंड की सेट बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट करने के लिए बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया। उनका ये बेहतरीन कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

महिला क्रिकेट की सेंसेशन Harleen Deol का करिश्माई कैच

नॉर्थम्प्टन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड (India women vs England Women 1st T20) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन बना लिए थे। उस समय एमी जोंस ( Amy Ellen Jones) 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर बैटिंग कर रही थीं। जोंस ने शिखा पांडे की गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला।

इसके बाद हरलीन ने कैच पकड़ने के लिए अपनी एथलेटिक्स स्किल का परिचय देते हुए हवा में छलांग लगा दी। उन्होंने गेंद को लपका और देखा कि उनका संतुलन बिगड़ रहा है तो उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर उछाल दी और खुद बाउंड्री के बाहर चली गईं। लेकिन फिर हरलीन ने बाउंड्री के अंदर डाइव लगाकर गेंद को कैच कर लिया।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की तारीफ की, तेंदुलकर, गांगुली, पोंटिंग बोले-आप बेहतरीन है

महिला क्रिकेट का Best Catch

हरलीन के इस शानदार कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्रिकेट जगत ही नहीं बल्कि politicians से लेकर bollywood तक Harleen के इस अदभुत कैच की चर्चा हो रही है।महिला क्रिकेट में ये अब तक सबसे बेस्ट कैच माना जा रहा है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इसे ”कैच ऑफ द ईयर” बताया।

महिला क्रिकेट की सेंसेशन ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट के जरिए हरलीन के कैच को सराहा। दिग्गज इसे महिला क्रिकेट का अब तक का बेस्ट कैच बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें:ICC के दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने कोहली, धोनी को मिला ‘क्रिकेट भावना’ सम्मान

गजब की खूबसूरत है हरलीन

क्रिकेट के अलावा खूबसूरती में भी Harleeen Deol का कोई मुकाबला नहीं। 23 साल की क्रिकेटर हरलीन देओल अपने लुक्स के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी खूबसूरती और स्टाइल के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं। उन्हें सबसे सुंदर खिलाड़ियों में गिना जाता है। उनके लाखों फैंस हैं और इंस्टाग्राम पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

क्रिकेट के अलावा इन गेम्स में है अव्वल

बता दें कि हरलीन ने 2 साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। हरलीन बचपन से ही खेल में काफी एक्टिव रही है। वह क्रिकेट के अलावा  हॉकी, फुटबॉल, बास्‍केटबॉल भी खेलती थी। वह अपने स्कूल में बेस्‍ट एथलीट थी। भारतीय टीम में भी वह बैटिंग के अलावा कई बार बॉलिंग भी करती है।

Richa R Singh