बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार 17 लोगों को टिकट दिया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा पर भी पार्टी ने भरोसा जताया है। अनूप को भितरवार से टिकट दिया गया है। निर्मला भूरिया पेटलावद से टिकट हासिल करने में कामयाब रहीं। भोपाल की गोविंदपुरा और पन्ना सीट अभी भी होल्ड पर हैं। गोविंदपुरा से पार्टी के वेटरन लीडर बाबूलाल गौर लगातार 11 वीं बार टिकट के लिए दावा कर रहे हैं। पन्ना से शिवराज सरकार में मंत्री कुसुम मेहदेले विधायक हैं। वो फिर से टिकट की दावेदार हैं। इससे पहले पार्टी ने 117 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।
इन्हें मिला टिकट
भितरवार-अनूप मिश्रा
कोलारस – वीरेन्द्र रघुवंशी
बिजावर – पुष्पेंद्र पाठक
जबेरा- धर्मेंन्द्र लोधी
अनूपपुर – रामलाल रौतेल
जबलपुर उत्तर- शरद जैन
जबलपुर – हरेन्द्र सिंह बब्लू
बिछिया -शिवराज शाह
निवास – रामप्यारे कुलस्ते
मुलताई – राज पवार
बासौदा – लीना संजय सिंह
कुरवाई – हरि सप्रे
ब्यावरा- नारायण पवार
शुजालपुर – इंदर सिंह परमार
पेटलावद – निर्मला भूरिया
उज्जैन दक्षिण -मोहन यादव
बडनगर -जीतेन्द्र पंड्या
बीजेपी अब तक कुल 194 सीट क्लीयर कर चुकी है। अब 36 सीटों पर ऐलान होना रह गया है।